प्रो कबड्डी सीजन 5 का 10वां लेग तमिल थलाइवाज के घरेलू लेग चेन्नई में खेला गया। इस सीजन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रेडिंग विभाग के साथ डिफेंस में भी बखुबी देखने को मिला है। अनुभवी डिफेंडर्स के साथ कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार डिफेंस का दम कबड्डी के मेट पर दिखाया है। सीजन 5 में अनुभवी खिलाड़ियों में सुरेंदर नाडा, तो युवाओं में विशाल भारद्वाज का जलवा डिफेंस में जोरदार रहा और साथ ही चेन्नई लेग में भी कई अनुभवी खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों का दमदार डिफेंस देखने को मिला।
चेन्नई लेग के टॉप 5 डिफेंडर्स पर एक नजर :
मंजीत छिल्लर (जयपुर पिंक पैंथर्स)
प्रो कबड्डी इतिहास के नंबर एक ऑलराउंडर मंजीत के लिए यह सीजन अभी तक औसत रहा है लेकिन चेन्नई लेग में घरेलू टीम तमिल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मंजीत ने अपना शानदार प्रदर्शन डिफेंस में दर्शाया। मंजीत ने तमिल के खिलाफ हाई-5 प्राप्त किया और टीम को जीत दिलाई। मंजीत का फॉर्म में वापस लौटना जयपुर के लिए अच्छा माना जा रहा है और साथ ही टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें इस ऑलराउंडर ख़िलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।