गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स के डिफेंस की ईरानी जोड़ी में से मिघानी का प्रदर्शन चेन्नई लेग में शानदार रहा। मिघानी ने प्रो कबड्डी के गतविजेता पटना पाइरेट्स के खिलाफ इस सीजन का दूसरा हाई-5 अपने नाम किया। पटना के खिलाफ हाई-5 के साथ मिघानी ने इस सीजन अपने 50 टैकल पॉइंट्स हासिल कर लिए और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स की लिस्ट में वह चौथे नंबर पर आ गये हैं। मिघानी ने इस सीजन अभी तक 54 टैकल पॉइंट्स हासिल किये हैं।
Published 09 Oct 2017, 12:38 IST