Pro Kabaddi 2017: लखनऊ लेग के टॉप 5 डिफेंडर

Rahul
111

प्रो कबड्डी सीजन 5 का आयोजन यूपी योद्धा के घरेलू मैदान लखनऊ में किया गया। यह इस लीग का चौथा लेग था। हैदराबाद और नागपुर की तरह ही इस लेग में घरेलू टीम विपक्षी टीम के सामने जूझती नजर आई। लखनऊ लेग की खास बात यह रही कि इस लेग में डिफेंडर्स ने रेडर्स के मुकाबले अपने प्रदर्शन को बेहतरीन किया। अहमदाबाद लेग की तरह ही गुजरात के ईरानी जोड़ी अत्राचाली और मिघानी ने अपना जायन्ट्स प्रदर्शन कायम रखा साथ ही हरियाणा के सुरेंदर नाड़ा ने भी दमदार खेल दिखाया और तमिल के युवा डिफेंडर अमित हुड्डा ने भी विरोधी टीम के रेडर्स को कबड्डी कोर्ट में पटखनी दी। इन खिलाड़ियों के साथ हमें कई और युवा डिफेंडर्स देखने को मिले, जिन्होंने अपने दमदार डैश और डिफेंस की स्किल्स का प्रदर्शन किया। लखनऊ लेग में 5 सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर्स पर एक नजर : #1 फजल अत्राचाली (गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स) गुजरात ने अपने घरेलू अहमदाबाद लेग के सभी मैच जीते थे। मेजबान टीम के शानदार प्रदर्शन का कारण उनका मजबूत डिफेंस रहा। फजल अत्राचाली और अबोजार मिघानी दोनों ईरानी खिलाड़ियों ने अपने दमदार डिफेंस से गुजरात टीम को प्रो कबड्डी की सबसे बेहतरीन टीम बना दिया है। अहमदाबाद लेग में भले ही फजल ने टीम के लिए ज्यादा अंक अर्जित नहीं किये लेकिन लखनऊ लेग में उन्होंने एक ही मैच खेलते हुए पुनेरी पलटन के खिलाफ 9 टैकल पॉइंट्स प्राप्त किये। उनका साथ उनके साथी ख़िलाड़ी मिघानी ने दिया लेकिन लखनऊ लेग में अत्राचाली ने प्रो कबड्डी में अपने दमदार खेल की वापसी का एलान कर दिया है। #2 निलेश शिंदे (दबंग दिल्ली के.सी.) 21 प्रो कबड्डी के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक दबंग दिल्ली के निलेश शिंदे ने इस सीजन अपनी उम्र से बढ़कर अपने खेल का प्रदर्शन किया है। 37 वर्षीय निलेश ने लखनऊ लेग में खेले गए हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले इस सत्र 2 हाईफाइव अपने नाम किये लेकिन हरियाणा के खिलाफ चोटिल होने के बाद उनके दमदार खेल की खूब सरहाना हुई। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ अपने डिफेंस के स्तर को एक कदम ऊपर बढाया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालाकि उनकी टीम भले ही हरियाणा से हार गई हो लेकिन चोटिल होने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए, उनके खेलने के जज्बे को बयां करता है। #3 सागर कृष्णा (यूपी योद्धा) 31 यूपी योद्धा के होम लेग में उनकी टीम के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। उनका डिफेंस, रेडर्स और भाग्य सब धूमिल होता नजर आया लेकिन टीम के लिए सबसे बढ़िया बात उनके नए उभरते स्टार ख़िलाड़ी सागर का प्रदर्शन रहा। यूपी योद्धा के सागर कृष्णा ने डिफेंस में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। जयपुर के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला ही दी थी लेकिन रेफरी ने उनके द्वारा किये गए सुपर टैकल को मान्यता नहीं दी और यूपी वह मैच हार गई। यूपी योद्धा ने अपने घरेलू लेग में केवल एक जीत अर्जित की लेकिन सागर जैसे खिलाड़ियों की खोज टीम के लिए आने वाले मैचों में उम्दा रहेगी। #4 अमित हुड्डा (तमिल थलाइवाज) 41 प्रो कबड्डी सीजन 5 की सबसे कमजोर टीमों में से एक मानी जा रही तमिल की टीम के सबसे युवा डिफेंडर अमित हुड्डा ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 21 वर्षीय अमित ने अहमदाबाद लेग के फॉर्म को जारी रखते हुए, लखनऊ लेग में मेजबान टीम को धराशायी कर दिया। उन्होंने यूपी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 अंक और विपक्षी टीम के कप्तान नितिन तोमर को खामोश रखने में अपनी डिफेंस में भूमिका बखुबी निभाई और हारे हुए मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। सीजन की शुरुआत में हुड्डा ने अपने डिफेंस में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन अहमदाबाद लेग के बाद अब लखनऊ लेग में भी हुड्डा एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं। तमिल ने अहमदाबाद लेग में 2 मैच खेले और अमित हुड्डा ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीँ लखनऊ लेग में 1 ही मैच में उन्होंने मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। अमित हुड्डा ने कम उम्र में ही प्रो कबड्डी की डिफेंस कैटेगरी में अपनी अलग पहचान बना ली है। #5 सुरेंदर नाड़ा (हरियाणा स्टीलर्स) 51 हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान सुरेंदर नाड़ा ने भले ही अपने पिछले मैच में 2 अंक प्राप्त किये हो लेकिन इस सत्र डिफेंस में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा स्टीलर्स की इस सीजन में शुरुआत अच्छी रही है, उन्होंने 6 मैचों में एक ही मैच में हार का समाना किया है। यह सब कप्तान सुरेंदर नाड़ा के उम्दा नेतृत्व और शानदार डिफेंस में कमाल ही टीम के लिए फायेदेमंद रहा है। उनके द्वारा किये थाई और एंकल होल्ड का जवाब किसी भी रेडर के पास नहीं होता। वह लेफ्ट कॉर्नर में सबसे बेहतरीन ख़िलाड़ी माने जाते हैं। नाड़ा ने इस सीजन अभी तक 6 मैच खेले और 5 मैचों में हाई5 बनाये हैं। सुरेंदर नाड़ा का साथ उनके साथी ख़िलाड़ी और हरियाणा के राईट कॉर्नर मोहित छिल्लर से मैच के दौरान बखुबी देखने को मिलता है। हरियाणा का यह ख़िलाड़ी अपनी टीम के लिए डिफेंस में एक दीवार बन कर खड़ा रहता है और टीम की जीत में अपना योगदान देता है।

Edited by Staff Editor