प्रो कबड्डी लीग 2017 का नागपुर में दूसरा लेग भी समाप्त हो गया है। 6 दिन तक चले इस लेग में जोरदार और जबरदस्त कबड्डी देखने को मिली। पहले लेग के मुकाबले इस लेग में कबड्डी का स्तर और दर्शकों की जनसंख्या में वृद्धि होती हुई नजर आई। कबड्डी मेट पर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी नागपुरवासियों का दिल जीता। हर बार की तरह जहाँ सुर्ख़ियों में रोहित कुमार, जैंग कुन ली, और परदीप नरवाल जैसे स्टार रेडर्स छायें रहे, तो वहीँ डिफेंडर्स भी कहाँ पीछे रहने वाले थे। नागपुर लेग में रेडर्स के साथ हमें डिफेंडर्स का भी जोश और दम देखने को मिला। घरेलू टीम बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार जैसे 5 स्टार रेडर को नागपुर लेग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन करने पर विपक्षी टीम के डिफेंस ने रोक लगा दी थी। इस हफ्ते नागपुर लेग में 5 सबसे शानदार डिफेंडर्स पर नजर: रविंदर पहल पिछले सीजन में डिफेंस का नाम जब भी लिया जाता तो रविंदर पहल का नाम सबसे पहले जुबान पर आता। वह विरोधी टीम के रेडर को न मात्र रोकने की कोशिश करते हैं, बल्कि उनको मैदान से ही बाहर कर बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। डिफेंस करते समय रविंदर पहल की ताकत थाई और एंक्ल होल्ड होती हैं, जो किसी भी रेडर के लिए छुड़ाना सबसे मुश्किल चुनौती होती है। नागपुर लेग में भले ही घरेलू टीम बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन औसत रहा हो लेकिन रविंदर पहल ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। रविंदर पहल ने 6 मैचों में 16 अंक प्राप्त किये हैं। आने वाले दिनों में प्रो कबड्डी सीजन 5 के वह मुख्य डिफेंडर के रूप में नजर आयेंगे। मोहित छिल्लर रविंदर पहल की तरह ही पिछले सीजन में यु मुम्बा की तरफ से स्टार डिफेंडर रहे मोहित छिल्लर ने इस साल प्रो कबड्डी 2017 की नई टीम हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलते हुए अपने खेल को और बेहतरीन किया है। हरियाणा टीम के लिए गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले मोहित ने डिफेंस में दमदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। मोहित छिल्लर ने अपने पुराने साथी ख़िलाड़ी सुरेंदर नाड़ा के साथ मिलकर हरियाणा टीम के डिफेंस को मजबूती प्रदान की है। इन दोनों खिलाड़ियों की डिफेंस जोड़ी का किसी भी रेडर के पास कोई जवाब नहीं होता। नागपुर लेग में हम इस जोड़ी के धमाकेदार शुरुआत देख चुके हैं अब आगे होने वाले लेग में मोहित छिल्लर के साथ सुरेंदर नाड़ा के प्रदर्शन पर सबकी नजर बनी रहेगी। विशाल भारद्वाज विशाल भारद्वाज प्रो कबड्डी सीजन 5 की डिफेंस में अब तक की सबसे बड़ी खोज साबित हुए है। इस युवा ख़िलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी कबड्डी के चाहने वालो का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित किया है। विशाल दिखने में भले ही विशाल न हो लेकिन डिफेंड करने में यह बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले विशाल नजर आये हैं। तेलुगु टाइटन्स की तरफ से अपने घरेलू लेग में इस ख़िलाड़ी ने उम्दा प्रदर्शन किया तो नागपुर लेग में भी अपने डिफेंस का जलवा जारी रखा। 8 मैचों में विशाल 23 टैकल अंक के साथ प्रो कबड्डी सीजन 5 के अभी तक के नंबर एक डिफेंडर बने हुए हैं। महेंदर सिंह विशाल भारद्वाज की तरह महेंदर सिंह भी इस सीजन के नए और युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्होंने बेंगलुरु बुल्स में अपना स्थान आखिरी सात में अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत पक्का किया हुआ है। ये युवा ख़िलाड़ी रविंदर पहल जैसे अनुभवी और दमदार डिफेंडर के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बेंगलुरु बुल्स के लिए जब रविंदर पहल नहीं चल पाते हैं, तो महेंदर डिफेंस में कमान सम्भालते हुए टीम को जीत की राह तक ले जाते हैं। नागपुर लेग में भी रविंदर ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। महेंदर ने अभी तक 7 मैचों में 15 टैकल अंक प्राप्त किये हैं और बेस्ट डिफेंडर की सूचि में रविंदर पहल के साथ टॉप 5 में बने हुए हैं। मंजीत छिल्लर प्रो कबड्डी के इतिहास में जब भी बेहतरीन खिलाड़ियों की चर्चा होगी तो उसमें ऑलराउंडर श्रेणी में मंजीत छिल्लर का नाम सबसे ऊपर होगा। नागपुर लेग में भले ही मंजीत ने एक मैच खेला हो लेकिन पुणेरी पलटन के खिलाफ उस मैच में मंजीत ने अपने डिफेंस के जरिए मैच का रुख जयपुर टीम की तरफ कर दिया था। मंजीत ने पुणे के अहम और दमदार दीपक निवास हुड्डा, राजेश मोंडल और संदीप नरवाल जैसे खिलाड़ियों को अपनी पकड़ के आगे बेबस कर दिया था। उन्होंने इस मैच में 7 टैकल अंक हासिल किये और साथ ही प्रो कबड्डी के इतिहास में 200 टैकल अंक लेने वाले पहले ख़िलाड़ी बन गए हैं।