प्रो कबड्डी के इतिहास में जब भी बेहतरीन खिलाड़ियों की चर्चा होगी तो उसमें ऑलराउंडर श्रेणी में मंजीत छिल्लर का नाम सबसे ऊपर होगा। नागपुर लेग में भले ही मंजीत ने एक मैच खेला हो लेकिन पुणेरी पलटन के खिलाफ उस मैच में मंजीत ने अपने डिफेंस के जरिए मैच का रुख जयपुर टीम की तरफ कर दिया था। मंजीत ने पुणे के अहम और दमदार दीपक निवास हुड्डा, राजेश मोंडल और संदीप नरवाल जैसे खिलाड़ियों को अपनी पकड़ के आगे बेबस कर दिया था। उन्होंने इस मैच में 7 टैकल अंक हासिल किये और साथ ही प्रो कबड्डी के इतिहास में 200 टैकल अंक लेने वाले पहले ख़िलाड़ी बन गए हैं।
Edited by Staff Editor