प्रो कबड्डी सीजन 5 का 8वां लेग रांची में खेला गया, जिसकी समाप्ति इस हफ्ते हो गई। घरेलू टीम पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन अपने लेग में शानदार रहा। टीम ने यहाँ 6 मैच खेले, जिसमें 4 में जीत और एक में हार के साथ 1 मैच उनका टाई रहा। परदीप नरवाल और मोनू गोयत की जोड़ी से पटना की टीम लीग में सबसे बेहतरीन टीम बनी हुई है। रेडिंग में इन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है लेकिन डिफेंस में भी रांची लेग में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। रांची लेग के टॉप 5 डिफेंडर्स पर एक नजर : सुरेंदर नाडा (हरियाणा स्टीलर्स) हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान सुरेंदर नाडा का डिफेंस में दमदार प्रदर्शन रांची लेग में भी जारी रहा। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा 56 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले ख़िलाड़ी बन गये हैं साथ ही इस सीजन में सबसे ज्यादा हाई-5 भी उन्ही के नाम हैं। रांची लेग में जयपुर के खिलाफ उन्होंने टीम में वापसी की और हाई-5 लगाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। फज़ल अत्राचाली (गुजरात फार्च्यूनजायंट्स) गुजरात की ईरानी जोड़ी के लेफ्ट कॉर्नर फज़ल अत्राचाली का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से शांत दिखाई दे रहा था लेकिन रांची लेग में यू मुम्बा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 8 टैकल पॉइंट्स प्राप्त किये और एक बेहतरीन हाई-5 के साथ अपने प्रदर्शन को एक बार फिर से सबके सामने दर्शाया। गुजरात टीम ने इस सीजन अपने डिफेंस की बदौलत शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका अहम कारण ईरानी जोड़ी रही है। विशाल भारद्वाज (तेलुगु टाइटन्स) प्रो कबड्डी लीग के सीजन 5 में एक मजबूत और युवा डिफेंडर के रूप में विशाल भारद्वाज ने कबड्डी में अपनी अलग पहचान बनाई है। विशाल ने रांची लेग में 2 मुकाबले खेले, पहला मुकाबला घरेलू टीम पटना से हारने के बाद दूसरे मुकाबले में तेलुगु टीम के लिए 7 टैकल पॉइंट्स लेते हुए जयपुर के खिलाफ टाई कराया। सीजन 5 में सुरेंदर नाडा के बाद विशाल भारद्वाज सबसे बेहतरीन डिफेंडर रहे हैं। रांची लेग में 2 मुकाबलों में विशाल ने 8 अंक प्राप्त किये। सिद्धार्थ (जयपुर पिंक पैंथर्स) जयपुर पिंक पैथर्स के युवा ऑलराउंडर ने रांची लेग में दबंग दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन खेल दर्शाया और इस सीजन में अपना पहला हाई-5 भी प्राप्त किया। इस सीजन जयपुर के डिफेंस ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन सिद्धार्थ के उम्दा प्रदर्शन से टीम के डिफेंस में एक नई शुरुआत देखने को मिली है साथ ही टीम के अनुभवी और दिग्गज ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर का साथ देते हुए भी सिद्धार्थ आगामी मैचों में नजर आयेंगे। रविंदर पहल (बेंगलुरु बुल्स) बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है, उनके कप्तान रोहित कुमार और डिफेंडर रविंदर पहल के अलावा कोई भी ख़िलाड़ी अपनी काबिलियत के अनुसार खेल नहीं दिखा पाया है। रेडिंग में रोहित ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, तो डिफेंस में रविंदर पहल के कंधो पर टीम की जिम्मेदारी रही। रांची लेग में टीम के लिए दोनों मुकाबलों में रविंदर का प्रदर्शन औसत रहा लेकिन तेलुगु के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी टीम को उन्होंने हार से बचाया और मैच को टाई करवा दिया। रविंदर ने इस लेग में 6 अंक प्राप्त किये।