गुजरात की ईरानी जोड़ी के लेफ्ट कॉर्नर फज़ल अत्राचाली का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से शांत दिखाई दे रहा था लेकिन रांची लेग में यू मुम्बा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 8 टैकल पॉइंट्स प्राप्त किये और एक बेहतरीन हाई-5 के साथ अपने प्रदर्शन को एक बार फिर से सबके सामने दर्शाया। गुजरात टीम ने इस सीजन अपने डिफेंस की बदौलत शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका अहम कारण ईरानी जोड़ी रही है। विशाल भारद्वाज (तेलुगु टाइटन्स) प्रो कबड्डी लीग के सीजन 5 में एक मजबूत और युवा डिफेंडर के रूप में विशाल भारद्वाज ने कबड्डी में अपनी अलग पहचान बनाई है। विशाल ने रांची लेग में 2 मुकाबले खेले, पहला मुकाबला घरेलू टीम पटना से हारने के बाद दूसरे मुकाबले में तेलुगु टीम के लिए 7 टैकल पॉइंट्स लेते हुए जयपुर के खिलाफ टाई कराया। सीजन 5 में सुरेंदर नाडा के बाद विशाल भारद्वाज सबसे बेहतरीन डिफेंडर रहे हैं। रांची लेग में 2 मुकाबलों में विशाल ने 8 अंक प्राप्त किये।