Pro Kabaddi 2017: रांची लेग के टॉप 5 डिफेंडर

Rahul
ss1
फज़ल अत्राचाली (गुजरात फार्च्यूनजायंट्स)
ss2

गुजरात की ईरानी जोड़ी के लेफ्ट कॉर्नर फज़ल अत्राचाली का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से शांत दिखाई दे रहा था लेकिन रांची लेग में यू मुम्बा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 8 टैकल पॉइंट्स प्राप्त किये और एक बेहतरीन हाई-5 के साथ अपने प्रदर्शन को एक बार फिर से सबके सामने दर्शाया। गुजरात टीम ने इस सीजन अपने डिफेंस की बदौलत शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका अहम कारण ईरानी जोड़ी रही है। विशाल भारद्वाज (तेलुगु टाइटन्स) ss3 प्रो कबड्डी लीग के सीजन 5 में एक मजबूत और युवा डिफेंडर के रूप में विशाल भारद्वाज ने कबड्डी में अपनी अलग पहचान बनाई है। विशाल ने रांची लेग में 2 मुकाबले खेले, पहला मुकाबला घरेलू टीम पटना से हारने के बाद दूसरे मुकाबले में तेलुगु टीम के लिए 7 टैकल पॉइंट्स लेते हुए जयपुर के खिलाफ टाई कराया। सीजन 5 में सुरेंदर नाडा के बाद विशाल भारद्वाज सबसे बेहतरीन डिफेंडर रहे हैं। रांची लेग में 2 मुकाबलों में विशाल ने 8 अंक प्राप्त किये।

Edited by Staff Editor