कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुए प्रो कबड्डी सीजन 5 के छ्ठे लेग में बहुत से शानदार मैच देखे गए। यहाँ आयोजित सभी मैचों में कबड्डी का रोमांच अपने ही चरम पर था। प्रो कबड्डी के इस सत्र का सफ़र आधा तय हो गया और इस आधे सफ़र का पिछला लेग कोलकाता में खेला गया, जहाँ हमें एक से एक उम्दा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिला। कोलकाता लेग में डिफेंडर्स का दमदार प्रदर्शन जारी रहा और कुछ नए डिफेंडर्स ने अपने दम पर स्टार रेडर्स को अपने दम पर मैदान के बाहर डैश किया। प्रो कबड्डी सीजन 5 में कोलकाता लेग के टॉप 5 डिफेंडर्स : गिरीश एर्नाक (पुनेरी पलटन) पुनेरी पलटन के गिरीश एर्नाक ने तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया। टीम में एक स्टार डिफेंडर के रूप में अपनी जगह की तलाश कर रहे, गिरीश ने इस मैच से यह साबित किया कि वह भी एक दमदार डिफेंडर हैं। कोलकाता लेग में पुणे की टीम ने एक मैच खेला और उसी मैच में तेलुगु के खिलाफ गिरीश ने डिफेंस में 7 अंक प्राप्त किये। इस युवा ख़िलाड़ी ने अपने डिफेंस की बदौलत टीम में अपनी पहचान बना ली है और आगे भी इनका दमदार खेल देखने को मिलेगा। रण सिंह (बंगाल वॉरियर्स) अपने घरेलू लेग में बंगाल वॉरियर्स के अनुभवी डिफेंडर रण सिंह ने उम्दा प्रदर्शन किया और अपनी फॉर्म में लौटने का एलान कर दिया। रणसिंह ने इस लेग में 14 अंक प्राप्त किये, जो उनके पिछले प्रदर्शन के मुकाबले शानदार माने गये। रणसिंह के फॉर्म और बाकी खिलाड़ियों के शानदार खेल से बंगाल वॉरियर्स ने जोन बी में सबसे ऊपर स्थान बना लिया है। जयदीप (पटना पाइरेट्स) पटना पाइरेट्स की टीम ने कोलकाता लेग में परदीप नरवाल के शानदार खेल से दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों मुकाबलों में रेडिंग में परदीप के साथ डिफेंस में युवा ख़िलाड़ी जयदीप का अहम किरदार देखने को मिला। जयदीप ने दोनों मुकाबलों में 3-3 अंक प्राप्त किये। भले ही वह इन मैचों में हाई 5 से चुक गए हो, लेकिन उन्होंने अपने दमदार डिफेंस का परिचय शानदार तरीके से दिया। आगामी मैचों में इस सत्र जयदीप पटना के डिफेंस की ताकत बनकर सामने आ सकते हैं। सुरजीत सिंह (बंगाल वॉरियर्स) बंगाल वॉरियर्स के कप्तान सुरजीत सिंह का डिफेंस में जादू इस सत्र बरक़रार है। शुरुआत से टीम की कमान के साथ डिफेंस में भी वह नेतृत्व संभालते नजर आये और अब अपने घरेलू लेग कोलकाता में भी उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। सुरजीत ने इस लेग में अपने नाम 15 अंक लिए और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। मोहित छिल्लर (हरियाणा स्टीलर्स) भारतीय कबड्डी टीम के स्टार डिफेंडर और प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से खेल रहे मोहित छिल्लर ने कोलकाता लेग में खेले गए दो मैचों में बंगाल की टीम के खिलाफ अपना बेहतरीन खेल दिखाया। बंगाल के खिलाफ मोहित ने 9 अंक प्राप्त किये। छिल्लर ने इस सत्र अपनी शुरुआत धीरे से की लेकिन कोलकाता लेग आते ही उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन को सबके सामने दर्शाया। हरियाणा ने इस लेग में अपने दोनों मुकाबले जीते और उसका कारण स्टार डिफेंडर मोहित छिल्लर का चलना रहा। कोलकाता लेग के बाद प्रो कबड्डी का अगला लेग हरियाणा टीम के घरेलू लेग सोनीपत में खेला जायेगा, जहाँ मोहित अपना प्रदर्शन और भी ज्यादा सर्वश्रेष्ठ करेंगे।