इस करिश्माई युवा खिलाड़ी ने मई में आयोजित नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा कमाया था और वह लगातार टीम प्रबंधन को मैदानपर अपने लाज़वाब प्रदर्शन के साथ पैसे की कीमत दे रहे थे। यूपी योद्धा ने अहमदाबाद लेग में दो मैचों खेले जिसमें वे तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ जीते और पटना पाइरेट्स के खिलाफ उनका मैच टाई रहा। इन दोनों ही अवसरों पर नितिन तोमर ने अपनी टीम के लिए आक्रमण का नेतृत्व करते हुए , टाइटन्स के खिलाफ सुपर -10 प्राप्त किया और फिर पाइरेट्स के खिलाफ आठ अंक इकट्ठा किए। इस प्रकार वह अपने बड़े पैमाने पर रेड मारने की काबिलियत के चलते सामने प्रतिद्वंद्वी की रक्षापंक्ति को तितर बितर कर छोड़ने की क्षमता रखते है।
Edited by Staff Editor