नवाबों के नगरी लखनऊ में प्रो कबड्डी का कारवां चौथे लेग में पहुंचा। यूपी योद्धा के लिए यह घरेलू लेग भुलाने वाला रहेगा, क्योंकि यूपी टीम ने यहाँ 6 में से केवल 1 ही मैच जीता। घरेलू लेग की बात की जाए, तो अभी तक खेले गए 4 लेग में केवल मात्र गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स ने अपने अहमदाबाद लेग में शानदार प्रदर्शन किया। बाकि बची हुई बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स क्रमश नागपुर लेग और हैदराबाद लेग में असफल रही। लखनऊ लेग भी प्रो कबड्डी के रोमांच को एक स्तर और ऊपर ले गया। यहाँ खेले गए सभी मैच शानदार रहे, चाहे बात मेहमान टीम की ही क्यों न हो। यूपी योद्धा ने अपने घरेलू मैदान में जीत भले ही 1 अर्जित की हो, लेकिन उन्होंने हर एक मैच में अपना दमखम दिखाया और इस तरह के दमखम को बाकी टीमों ने भी बखुबी दर्शाया। लखनऊ लेग में सभी टीमों के डिफेंडर्स का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन इस लेग में कुछ ख़िलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने अपनी रेडिंग स्किल्स से दमदार डिफेंडर्स को चुनौती पेश की। आइये नजर डालते है लखनऊ लेग के बेहतरीन 5 रेडर्स पर : #1 रोहित कुमार (बेंगलुरु बुल्स) बेंगलुरु बुल्स ने इस सीजन अभी तक 9 मैच खेले, जिसमे टीम के कप्तान रोहित कुमार ने 5 सुपर-10 अपने नाम किये हैं। रोहित ने कप्तान के साथ साथ एक रेडर की भूमिका भी बखूबी निभाई है। लखनऊ लेग में केवल मात्र एक मैच में रोहित ने अपने आप को सर्वश्रेष्ठ रेडर साबित किया। जयपुर के खिलाफ हुए मैच में रोहित ने 11 पॉइंट्स अपने नाम किये लेकिन टीम यह मैच केवल 2 अंक के कम मार्जिन से हर गई। उनका प्रदर्शन टीम के लिए शानदार रहा लेकिन टीम के साथी खिलाड़ियों से मैच के दौरान साथ न मिल पाना टीम के लिए सही नहीं रहा। इस सत्र खेले गए 9 मैचों में बेंगलुरु बुल्स ने केवल 3 ही मैच जीते है। रोहित कुमार अपने प्रदर्शन के साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ भी देखना चाहेंगे जिससे वह अपनी टीम को प्रो कबड्डी के सफ़र में आगे तक ले जाए। #2 शबीर बापू (यू मुम्बा) यू मुम्बा के स्टार रेडर शबीर बापू ने लखनऊ लेग में हुए अपने पिछले मुकाबले में लय पकड़ते हुए टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने यूपी योद्धा के खिलाफ 13 अंक प्राप्त किये और टीम को जीत दिलाने अहम योगदान दिया। शबीर बापू ने लखनऊ लेग में खेले गए 2 मैचों में 9.5 के औसत से 19 अंक प्राप्त किये। शबीर बापू का फॉर्म में आना यू मुम्बा के लिए अच्छा है। शबीर बापू आने वाले मैच अपने घरेलू लेग मुंबई में खेलेंगे। अपने घरेलू लेग में भी शबीर बापू चाहेंगे कि लखनऊ लेग में जारी बेहतरीन प्रदर्शन को भी वह मुंबई में बरकरार रखे। #3 राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटन्स) प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सत्र में रेडिंग में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले राहुल चौधरी ने लखनऊ लेग में भी अपना कमाल दिखाया। यू मुम्बा के खिलाफ हुए मैच में राहुल ने अकेले दम पर मैच का रुख तेलुगु की तरफ पलट दिया। उन्होंने यू मुम्बा के खिलाफ 13 सर्वार्धिक अंक प्राप्त किये और लम्बे समय से जीत का इंतज़ार कर रही, अपनी टीम को जीत दिलाई। लखनऊ लेग के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम के सामने भी राहुल ने 6 अंक प्राप्त किये लेकिन इस बार उनकी टीम यह मैच जीतने में नाकाम रही। राहुल चौधरी ने इस सत्र में अभी तक सबसे ज्यादा 87 अंक प्राप्त किये हैं। #4 रिशांक देवाडिगा (यूपी योद्धा) यूपी योद्धा ने अपने घरेलू लेग में बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया। घरेलू टीम ने 6 में से केवल 1 ही मैच जीता हो लेकिन टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि उनके स्टार रेडर रिशांक देवाडिगा ने टीम के लिए हर एक मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। पहले ही घरेलू मुकाबले में यू मुम्बा के खिलाफ 14 अंक प्राप्त किये लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। रिशांक ने अपने घरेलू लेग लखनऊ में 6 मैचों में 44 अंक प्राप्त किये और इस शानदार प्रदर्शन को वह आने वाल दिनों में भी अपनी टीम के लिए जारी रखना चाहेंगे। साथ ही टीम की जीत में योगदान देकर यूपी योद्धा को फिर से जीत के पटरी पर लाना चाहेंगे। #5 परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) पटना पाइरेट्स ने लखनऊ में केवल एक ही मुकाबला पुनेरी पलटन के खिलाफ खेला। उस मैच में पटना को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनके कप्तान परदीप नरवाल ने पुणे के खिलाफ हाफ टाइम में पिछड़ रही अपनी टीम को दूसरे हाफ में बेहद करीब ले गए। यह मैच केवल परदीप नरवाल के बेहतरीन रेडिंग प्रदर्शन के लिए याद रखा जायेगा। परदीप नरवाल ने इस मैच में रिकॉर्ड 19 अंक प्राप्त किये साथ ही यह भी साबित किया कि वह प्रो कबड्डी के सबसे शानदार ख़िलाड़ी हैं।