Pro Kabaddi 2017: दिल्ली लेग के टॉप 5 रेडर्स

Rahul
ss1

देश की राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में प्रो कबड्डी सीजन 5 का सफ़र नौवें लेग के रूप में पहुंचा। दिल्ली लेग में दर्शकों को कबड्डी का बेहतरीन खेल देखने को मिला साथ ही यहाँ कई मुकाबले रोमांचित करने वाले भी देखने को मिले। युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों ने भी इस लेग में शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली लेग में कई खिलाड़ियों ने डिफेंस के साथ रेडिंग में भी अपना बेहतरीन खेल दिखाया। रेडिंग विभाग में युवा खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया ही साथ ही अनुभवी ख़िलाड़ी भी फॉर्म में वापस लौटते हुए दिखे। दिल्ली लेग के बेहतरीन 5 रेडर्स पर एक नजर : मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) बंगाल वॉरियर्स के स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने दिल्ली लेग में अपनी टीम के लिए दो मैच खेले, जिनमें एक बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ और दूसरा तमिल थलाइवाज के खिलाफ था। दोनों टीमों के खिलाफ मनिंदर ने 22 अंक हासिल किये और अपनी टीम की तरफ से दिल्ली लेग में सबसे ज्यादा अंक लिए। सीजन 5 में मनिंदर सिंह का शानदार प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) ss2 प्रो कबड्डी की गतविजेता टीम पटना का बेहतरीन फॉर्म दिल्ली में भी जारी रहा। यहाँ उन्होंने मेजबान दिल्ली के साथ एक मुकाबला खेला और उस मुकाबले को 36-34 से अपने नाम किया। पटना की जीत में हर बार की तरह प्रो कबड्डी के सबसे बेहतरीन रेडर परदीप नरवाल का अहम योगदान रहा। परदीप ने इस मैच में 14 अंक प्राप्त किये और इस सीजन का 14 सुपर-10 हासिल किया। काशिलिंगे अडके (यू मुम्बा) ss3 पिछले कई सत्र से दिल्ली टीम का अहम हिस्सा रहे, काशिलिंगे अडके दिल्ली के मैदान पर एक बार फिर यू मुम्बा की तरफ से खेलते हुए नजर आये। इस सीजन उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है लेकिन दिल्ली लेग में काशी ने उम्दा प्रदर्शन किया। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 17 रेड पॉइंट्स लेकर उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उनका फॉर्म में आना यू मुम्बा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पवन कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) ss4 जयपुर टीम ने दिल्ली लेग में केवल एक ही मुकाबला तेलगु टाइटन्स के खिलाफ खेला। टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन जयपुर के लिए इस मैच में पवन कुमार ने अकेले दम पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने तेलुगु के खिलाफ 17 अंक प्राप्त किये। इस युवा रेडर ने सीजन 5 में जयपुर के लिए बेहतरीन खेल खेला है और इस प्रदर्शन को वह आगे भी जारी रखना चाहेंगे। राहुल चौधरी (तेलगु टाइटन्स) ss5 प्रो कबड्डी इतिहास में 'रेड मशीन' के नाम से मशहूर राहुल चौधरी का प्रदर्शन दिल्ली लेग में उम्दा रहा। इस सीजन का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए प्लेऑफ में शामिल होने की उम्मीद जगाई है। राहुल ने यहाँ 2 मैच खेलते हुए दोनों में ही सुपर 10 लगाये और 32 रेड पॉइंट्स हासिल किये।