प्रो कबड्डी का कारवां पहली बार कबड्डी का गढ़ कहे जाने वाले हरियाणा प्रदेश में देखने को मिला। इस सीजन 4 नई टीमों में से एक हरियाणा स्टीलर्स ने अपने घरेलू लेग में 6 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 2 टाई मैचों का सामना किया। इस लेग में नए युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बखुबी देखने को मिला। रेडिंग डिपार्टमेंट के साथ डिफेंस में भी सभी खिलाड़ियों ने उम्दा खेल दर्शाया। हरियाणा लेग में स्टार रेडर्स के साथ युवा रेडर्स का जादू एक बार फिर से इस सीजन में देखने को मिला। परदीप नरवाल, नितिन तोमर जैसे स्टार रेडर्स के अलावा मोनू गोयत, श्रीकांत जाधव जैसे युवा रेडर्स विपक्षी टीम के डिफेंस को अपने खेल के आगे नहीं चलने दिया। हरियाणा लेग के टॉप पांच रेडर्स पर एक नजर : मोनू गोयत (पटना पाइरेट्स) पटना पाइरेट्स ने इस सीजन अपने खेल से सभी कों प्रभावित किया है लेकिन वह परदीप नरवाल के बेहतरीन खेल के जरिए ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आ पाए। पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल का साथ मोनू ने रेडिंग विभाग में बखूबी निभाया है। हरियाणा लेग में उन्होंने खेले 2 मैचों में 9.5 के औसत से रेडिंग पॉइंट्स हासिल किये। पटना टीम भले ही इस लेग में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए लेकिन प्रो कबड्डी में टीम का प्रदर्शन सबसे उम्दा देखने को मिला है। श्रीकांत जाधव (यू-मुम्बा) यू-मुम्बा के युवा रेडर श्रीकांत जाधव ने हरियाणा लेग में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह इस सीजन के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन रेडर के रूप में नजर आ रहे हैं। हरियाणा लेग में पटना पाइरेट्स के खिलाफ टीम में अनूप कुमार और कशिलिंगे अडके जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को होते हुए, श्रीकांत ने इस मैच में 12 रेड पॉइंट्स हासिल किये। श्रीकांत यू-मुम्बा के लिए रेडिंग डिपार्टमेंट में कप्तान अनूप कुमार का साथ आगे भी निभाना चाहेंगे। नितिन तोमर (यूपी योद्धा) यूपी योद्धा के कप्तान नितिन तोमर ने हर मैच की तरह हरियाणा लेग के मैचों में टीम के लिए अकेले ही शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने हरियाणा लेग में 2 मैच खेले और 21 अंक अर्जित किये जिसमें 1 सुपर-10 भी शामिल रहा। तमिल के खिलाफ उन्होंने 14 अंक प्राप्त किये, तो गुजरात के मजबूत डिफेंस के आगे वह 7 रेड पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब रहे। इस सीजन नितिन ने अपनी टीम का दारोमदार अकेले ही सम्भाला है और आगे भी अपने शानदार खेल से टीम को प्लेऑफ तक पहुँचाने में भूमिका निभाएंगे। कशिलिंगे अडके (यू-मुम्बा) यू-मुम्बा के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक काशिलिंगे अडके ने हरियाणा लेग में अपने अनुभव का अच्छा प्रदर्शन दिखाया। पटना के खिलाफ मिली जीत में कशिलिंगे का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा, उन्होंने इस मैच में रेडिंग में 15 अंक हासिल किये। पिछले सत्रों में दबंग दिल्ली के अहम ख़िलाड़ी रहे काशिलिंगे अडके ने इस सत्र यू-मुम्बा की तरफ से खेलते हुए औसतन प्रदर्शन किया लेकिन हरियाणा लेग में बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने अपनी वापसी का एलान कर दिया है। यू-मुम्बा के लिए वह आगे भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आयेंगे। परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) हर मैच, हर लेग और हर सीजन में परदीप नरवाल का जादू देखने को मिल रहा है। वह प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे बेहतरीन रेडर हैं। हरियाणा लेग में भी परदीप नरवाल ने 2 मैच खेलते हुए रिकॉर्ड 34 अंक प्राप्त किये, जिसमें यू-मुम्बा के खिलाफ एक ही मैच में 21 अंक शामिल थे, साथ ही हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मिल रही पटना की हार को वह 13 अंक प्राप्त करते हुए, उस मैच को टाई कराने में सफल रहे। परदीप का प्रदर्शन हरियाणा लेग के बाद उनके घरेलू मैदान रांची में भी देखने को मिलेगा।