सीजन चार में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के खिताब से नवाजे जा चुके प्रदीप ने इस नये सीजन में भी तीसरे और चौथे संस्करण के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ खेले गये दोनों मैचों में उन्होंने दोनों ही गेम में सुपर 10 अंक पर छापा मारा। परदीप ने एक मैच में 15 तो दूसरे मैच में 12 अंक अपने नाम किए। पटना पाइरेट्स का कप्तान प्रो कबड्डी लीग में 300 रेड प्वाइंट से सिर्फ 10 अंक दूर है और हर मैच में 13.5 की औसत से रेड प्वाइंट इकठ्ठा करने वाला यह खिलाड़ी जल्द ही इस मील के पत्थर को पार कर लेगा और हमें उम्मीद है कि इस मंजिल तक पहुंचने में उन्हें बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच तक का ही समय लगेगा। ऐसे में इस खिलाड़ी को रोकने के लिए विपक्षी टीम के डिफेंडर को कुछ खास तक तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। लेखक- प्रासेन मौडगल अनुवादक- सौम्या तिवारी