रिशांक देवाडिगा ने एक ही मैच में 28 अंक लेकर प्रो कबड्डी लीग में रिकॉर्ड कायम किया
Advertisement
सवाई मानसिंह स्टेडियम में यूपी योद्धा और जयपुर के बीच हुए आखिरी मैच के साथ जयपुर लेग की समाप्ति हुई। आखिरी मैच में प्रो कबड्डी के इतिहास का रिकॉर्ड बना। यूपी टीम के कार्यकारी कप्तान रिशांक देवाडिगा ने आखिरी में 28 अंक प्राप्त करके पीकेएल का रिकॉर्ड बना दिया। इस लेग में बहुत से रिकॉर्ड देखने को मिले और यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रेडर्स के खाते में आये। जयपुर लेग में रेडर्स ने अपनी बेहतरीन कबड्डी से सभी दर्शकों का दिल जीता। युवा रेडर्स और अनुभवी रेडर्स ने इस लेग में उम्दा खेल दिखाया।
जयपुर लेग के टॉप 5 रेडर्स पर एक नजर :अजय ठाकुर
तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है। उन्होंने आखिरी के पलों में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है। ऐसा ही कुछ जयपुर लेग में भी देखने को मिला, जब अजय ठाकुर ने आखिरी के मिनटों में विपक्षी टीम से जीत को अपने टीम के नाम किया। यह कारनामा अजय ने इस सीजन में चौथी बार किया है। अजय ठाकुर ने यू मुम्बा के खिलाफ हुए मैच में 16 रेड पॉइंट्स हासिल किये और सीजन 5 में सबसे ज्यादा 208 रेड पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।