Pro Kabaddi 2017: जयपुर लेग के टॉप 5 रेडर्स

SS2

सवाई मानसिंह स्टेडियम में यूपी योद्धा और जयपुर के बीच हुए आखिरी मैच के साथ जयपुर लेग की समाप्ति हुई। आखिरी मैच में प्रो कबड्डी के इतिहास का रिकॉर्ड बना। यूपी टीम के कार्यकारी कप्तान रिशांक देवाडिगा ने आखिरी में 28 अंक प्राप्त करके पीकेएल का रिकॉर्ड बना दिया। इस लेग में बहुत से रिकॉर्ड देखने को मिले और यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रेडर्स के खाते में आये। जयपुर लेग में रेडर्स ने अपनी बेहतरीन कबड्डी से सभी दर्शकों का दिल जीता। युवा रेडर्स और अनुभवी रेडर्स ने इस लेग में उम्दा खेल दिखाया। जयपुर लेग के टॉप 5 रेडर्स पर एक नजर : अजय ठाकुर तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है। उन्होंने आखिरी के पलों में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है। ऐसा ही कुछ जयपुर लेग में भी देखने को मिला, जब अजय ठाकुर ने आखिरी के मिनटों में विपक्षी टीम से जीत को अपने टीम के नाम किया। यह कारनामा अजय ने इस सीजन में चौथी बार किया है। अजय ठाकुर ने यू मुम्बा के खिलाफ हुए मैच में 16 रेड पॉइंट्स हासिल किये और सीजन 5 में सबसे ज्यादा 208 रेड पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।वजीर सिंह SS3 जयपुर लेग में हरियाणा स्टीलर्स के स्टार रेडर वजीर सिंह ने तेलेगु टाइटन्स के खिलाफ हुए मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने इस मैच में 14 रेड पॉइंट्स हासिल किये थे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। वजीर सिंह के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने तेलुगु को 32-30 से हरा दिया और प्लेऑफ में आसानी के साथ अपना स्थान पक्का किया।रोहित कुमार SS5 बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने जयपुर में खेले गए दबंग दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिल्ली के खिलाफ रोहित ने इस सीजन का 10वां सुपर 10 हासिल किया। पिछले कुछ मैचों में बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के प्लेऑफ में जाने के आखिरी मौके बचे हुए है। रोहित के प्रदर्शन से उनकी टीम सीजन 5 में क्वालीफाई कर सकती है। टीम को बाकी बचे तीनों मैचों में जीत अर्जित करनी जरुरी है।नितिन रावल SS4 घरेलू टीम जयपुर ने भले ही अपने लेग में निराशाजनक प्रदर्शन किया हो लेकिन उनके युवा रेडर नितिन रावल का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में नितिन 10 पॉइंट्स हासिल किये और साथ ही 6 मैचों में 38 अंक प्राप्त किये। रेड्स के साथ उन्होंने टीम के लिए डिफेंस में भी अंक हासिल किये।रिशांक देवाडिगा SS1 रिशांक देवाडिगा प्रो कबड्डी के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले ख़िलाड़ी बने। उन्होंने घरेलू टीम जयपुर के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। रिशांक ने जयपुर के खिलाफ 28 अंक प्राप्त करते किये और यूपी योद्धा टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। साथ ही प्रो कबड्डी सीजन 5 में टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ा दी है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now