Pro Kabaddi 2017: कोलकाता लेग के टॉप 5 रेडर्स

Rahul
ss1

कोलकाता लेग का आखिरी मैच मेजबान बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया था। यह मुकाबला आखिरी मिनटों में बराबरी पर जा पहुंचा और स्कोर 31-31 रहा। इसी मैच के साथ कोलकाता लेग की समाप्ति हुई। इस लेग में अनुभवी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने योग्य रहा। सभी ने अपने पुराने अंदाज़ में प्रदर्शन किया। डिफेंडर्स ने जहाँ अपने दम पर सभी रेडर्स को बाहर का रास्ता दिखाया, तो रेडर्स भी हर बार की तरह इस लेग में अपना शानदार खेल दिखाते हुए विपक्षी टीम के डिफेंस पर भारी पड़ते हुए नजर आये। इस लेग में भी रेडर्स का जलवा खूब देखने को मिला और हर बार की तरह कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों ने रेडिंग के मामले में अपना नाम लिस्ट में सबसे ऊपर पाया। कोलकाता लेग के टॉप 5 रेडर्स पर एक नजर : वज़ीर सिंह (हरियाणा स्टीलर्स) हरियाणा स्टीलर्स के लिए कोलकाता लेग सबसे शानदार रहा। हरियाणा ने यहाँ दो मैच खेले और दोनों में जीत प्राप्त की। इस जीत में सबसे अहम किरदार टीम के स्टार और अनुभवी रेडर वज़ीर सिंह का रहा। वजीर ने खेले गए दोनों मुकाबलों में हरियाणा के लिए 17 अंक अर्जित किये। युवा और उम्दा ख़िलाड़ी विकास कंडोला की अनुपस्थिति में वज़ीर सिंह ने रेडिंग विभाग में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मेराज शेख (दबंग दिल्ली के.सी.) ss2 दबंग दिल्ली के अपने पिछले 3 मैचों में 2 में जीत और 1 टाई रहा और इन दोनों जीत का सबसे बड़ा कारण उनके कप्तान का मौजूदा फॉर्म रहा है। मेराज शेख ने कोलकाता लेग में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 14 और बंगाल के खिलाफ 5 रेड पॉइंट्स हासिल किये, जिसके कारण टीम ने इस सत्र ख़राब शुरुआत होने के बाद अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया है। सचिन (गुजरात फार्च्यूनजायंट्स) ss3 गुजरात टीम की डिफेंस का दारोमदार ईरानी जोड़ी के हाथ में है, तो उनका रेडिंग डिपार्टमेंट कप्तान सुकेश हेगड़े के साथ युवा ख़िलाड़ी सचिन के हाथों में है। इस सत्र गुजरात के शानदार खेल की वजह सचिन का प्रदर्शन रहा। सचिन ने गुजरात की तरफ कुल रेडिंग अंकों में से 43% रेडिंग अंक प्राप्त किये। सचिन ने इस सत्र खेले गए सभी मैचों में 77 अंक प्राप्त किये और इस लीग में सबसे ज्यादा रेड प्राप्त करने में वह पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) ss4 मनिंदर सिंह ने अपने घरेलू लेग कोलकाता में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। बंगाल के लिए मनिंदर ने 2 जीत में अहम किरदार निभाया, तो 2 मैच उनके प्रदर्शन के कारण टाई भी रहे और टीम को दो मैचों में मिली हार में, उन्होंने सुपर10 भी हासिल किये। मनिंदर ने घरेलू लेग में 6 मैचों में 66 अंक हासिल किये। इस सत्र सबसे ज्यादा रेड पॉइंट में वह केवल परदीप नरवाल, रोहित कुमार और राहुल चौधरी से पीछे हैं। उनके प्रो कबड्डी सीजन 5 में कुल 97 अंक हो गये हैं। परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) ss5 कबड्डी के डुबकी किंग के नाम से मशहूर परदीप नरवाल का जादू कोलकाता लेग में भी देखने को मिला, उन्होंने यहाँ 2 मैच खेले और दोनों में कुल मिलाकर 32 अंक प्राप्त किये। जयपुर के खिलाफ उन्होंने अपना एक मैच में 19 अंक का पिछला रिकॉर्ड तोड़ कर 21 अंक लिए। परदीप नरवाल ने इस प्रो कबड्डी में पिछले सत्र से भी उम्दा प्रदर्शन किया और इस समय वह रेडिंग विभाग में 128 अंक के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं।