यू-मुम्बा ने अपने आखिरी लेग मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर अपने घरेलू लेग का अंत शानदार तरीके से किया। मुंबई लेग प्रो कबड्डी सीजन 5 में होने वाला 5वां लेग था। इस लेग में भी हमें बहुत से शानदार मुकाबले देखने को मिले साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी दर्शकों का दिल जीता। मुंबई लेग के आखिरी दो मुकाबलों में घरेलू टीम यू-मुम्बा ने शानदार वापसी करते हुए दोनों मैचों को अपने नाम किया। मुंबई लेग में मुंबई के रेडर्स ने अपना जलवा बखूबी दिखाया, तो विपक्षी टीमों के भी खिलाड़ियों ने रेडिंग में अपना कमाल दिखाया। कुछ ही रेडर्स ख़िलाड़ी रहे, जिन्होंने इस लेग में दमदार प्रदर्शन किया। मुंबई लेग के शीर्ष 5 रेडर्स पर एक नजर : अजय ठाकुर (तमिल थलाइवाज) प्रो कबड्डी के सीजन 5 में तमिल की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन ही किया लेकिन उनके कप्तान अजय ठाकुर ने इस लीग टीम को अकेले सँभालते हुए, हर मुकाबले में जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन तमिल के बाकी खिलाड़ियों से सपोर्ट न मिलने से टीम ने अभी तक केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है। कप्तान ने मुंबई लेग में भी अपना बेहतरीन खेल जारी रखा। अजय ने मुंबई में खेले गए दो मुकाबलों में 17 अंक अर्जित किये, जिसमें उनका एक सुपर-10 भी शामिल रहा। अजय ठाकुर अपने इस प्रदर्शन के साथ अब कोलकाता लेग में शानदार खेल दिखाना चाहेंगे। श्रीकांत जाधव (यू-मुम्बा) यू-मुम्बा के युवा ख़िलाड़ी श्रीकांत जाधव ने टीम के अनुभवी ख़िलाड़ी नितिन मदने के स्थान पर टीम में अपनी जगह पक्की की, उन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिए टीम में अपनी पहचान बनाई है। अब वह टीम के शुरूआती सात में शामिल होते हैं। अनूप कुमार के साथ रेडिंग की कमान जाधव ने बखुबी संभाली हुई है। उन्होंने घरेलू लेग पर 4 मुकाबले खेले. जिसमें 20 अंक प्राप्त किये। इस युवा ख़िलाड़ी का खेल टीम के साथ सभी को अच्छा लग रहा है। आने वाले मैचों में श्रीकांत अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए नजर आयेंगे। पवन कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) यू-मुम्बा के पूर्व युवा ख़िलाड़ी ने मुंबई लेग में जयपुर की तरफ से खेलते हुए एक रेडर के रूप शानदार खेल दिखाया। पवन के पास रेडिंग करने की हर काबिलियत है, टो-टच से लेकर हैंड-टच तक वह एक उम्दा युवा ख़िलाड़ी रूप में इस सीजन नजर आये। जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह के साथ रेडिंग का विभाग सँभालते हुए मुंबई लेग में इस युवा ख़िलाड़ी ने 9.5 की औसत से अंक प्राप्त किये। अनूप कुमार (यू-मुम्बा) कैप्टन कूल से अपनी पहचान बनाने वाले अनूप कुमार प्रो कबड्डी इतिहास के भी एक शानदार रेडर हैं। अनूप अपने घरेलू मुंबई लेग में भी अपने कूल अंदाज़ में नजर आये। अनूप ने मुंबई लेग में कुल 29 अंक प्राप्त किये और दिल्ली दबंग के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने उस मैच में 11 अंक अर्जित किये। कप्तान ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी के दो मुकाबलों में टीम को जीत की पटरी पर ला दिया है। अब मुंबई अपने घरेलू लेग के मैचों के बाद सभी मैचों बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। काशिलिंगे अडके (यू-मुम्बा) महाराष्ट्र के रहने वाले काशिलिंगे अडके इस सीजन अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेल रहे हैं। मुंबई लेग से पहले काशी का प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के अनुसार औसत ही रहा लेकिन घरेलू लेग के आखिरी मुकाबलें में जयपुर के खिलाफ इस अनुभवी रेडर ने अपने खेल का जलवा दिखाते हुए, टीम को अंत में जीत दिलाई। काशी ने जयपुर के खिलाफ अपना सुपर-10 पूरा करते हुए, मुंबई लेग में 23 अंक प्राप्त किये। काशी का फॉर्म में आना यू-मुम्बा के लिए बेहतरीन माना जायेगा।