गुजरात के रेडर सचिन ने यू मुम्बा के खिलाफ दोनों मैचों में उम्दा प्रदर्शन किया
Advertisement
पटना पाइरेट्स का घरेलू रांची लेग अब प्रो कबड्डी के इतिहास के पन्नों पर लिख दिया जायेगा। रांची लेग के अंतिम मैच में मिली घरेलू टीम को यूपी योद्धा से हार के बाद इस लेग के समाप्ति हुई। इस लेग में अधिकत्तर मुकाबले हाई स्कोरिंग मुकाबले रहे और इसका पूरा श्रेय टीम के रेडर्स खिलाड़ियों को जाता है। रांची लेग के बाद कबड्डी का कारवां देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगा लेकिन उससे पहले इस लेग के टॉप रेडर्स पर एक नजर।
रांची लेग के टॉप-5 रेडर्स पर एक नजर :दीपक नरवाल (बंगाल वारियर्स)
बंगाल वारियर्स के स्टार रेडर दीपक नरवाल ने चोट के बाद रांची लेग में वापसी की उनकी टीम ने इस लेग में केवल एक ही मुकाबला पटना के खिलाफ खेला। दीपक नरवाल का इस मैच में अहम योगदान रहा। बंगाल वारियर्स पटना से आखिरी के कुछ पलों में 23-32 से पीछे चल रही थी लेकिन दीपक नरवाल ने अपने साथी ख़िलाड़ी मनिंदर सिंह का साथ देते हुए मैच को अंतिम क्षण में 37-37 से टाई करा दिया। दीपक नरवाल ने इस मैच में 10 पॉइंट्स हासिल किये और टीम के लिए अहम योगदान दिया।