पटना पाइरेट्स का घरेलू रांची लेग अब प्रो कबड्डी के इतिहास के पन्नों पर लिख दिया जायेगा। रांची लेग के अंतिम मैच में मिली घरेलू टीम को यूपी योद्धा से हार के बाद इस लेग के समाप्ति हुई। इस लेग में अधिकत्तर मुकाबले हाई स्कोरिंग मुकाबले रहे और इसका पूरा श्रेय टीम के रेडर्स खिलाड़ियों को जाता है। रांची लेग के बाद कबड्डी का कारवां देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगा लेकिन उससे पहले इस लेग के टॉप रेडर्स पर एक नजर। रांची लेग के टॉप-5 रेडर्स पर एक नजर : दीपक नरवाल (बंगाल वारियर्स) बंगाल वारियर्स के स्टार रेडर दीपक नरवाल ने चोट के बाद रांची लेग में वापसी की उनकी टीम ने इस लेग में केवल एक ही मुकाबला पटना के खिलाफ खेला। दीपक नरवाल का इस मैच में अहम योगदान रहा। बंगाल वारियर्स पटना से आखिरी के कुछ पलों में 23-32 से पीछे चल रही थी लेकिन दीपक नरवाल ने अपने साथी ख़िलाड़ी मनिंदर सिंह का साथ देते हुए मैच को अंतिम क्षण में 37-37 से टाई करा दिया। दीपक नरवाल ने इस मैच में 10 पॉइंट्स हासिल किये और टीम के लिए अहम योगदान दिया। सचिन (गुजरात फार्च्यूनजायंट्स) गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने इस सीजन सबसे दमदार प्रदर्शन किया है और इस प्रदर्शन का श्रेय उनके डिफेंस को जाता है। डिफेंस के साथ उनके रेडिंग विभाग में एक युवा ख़िलाड़ी सचिन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। सचिन ने रांची लेग में दो मुकाबले खेले और दोनों ही यू मुम्बा के खिलाफ खेले, जिसमें उन्होंने सुपर-10 प्राप्त करते हुए कुल 24 अंक प्राप्त किये और टीम को दोनों मैचों में दमदार जीत दिलाई। सचिन इस सीजन के सभी रेडर्स में सबसे बेहतरीन युवा ख़िलाड़ी बन कर सामने आये हैं। नितिन तोमर (यूपी योद्धा) यूपी योद्धा के कप्तान नितिन तोमर ने अपना शानदार प्रदर्शन रांची लेग में भी जारी रखा। यहाँ यूपी टीम ने 2 मैच घरेलू टीम पटना पाइरेट्स के खिलाफ ही खेले, जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली। दोनों मैच में नितिन तोमर ने सुपर-10 हासिल किया। रांची लेग के आखिरी मुकाबले में नितिन ने पटना के खिलाफ 16 अंक प्राप्त किये और अपनी टीम को इस लेग में जीत दिलाई। प्रो कबड्डी सीजन 5 में 126 पॉइंट्स के साथ नितिन तोमर तीसरे नम्बर पर बने हुए हैं। मोनू गोयत (पटना पाइरेट्स) रांची लेग में खेले गए 6 मैचों में मोनू गोयत ने 54 रेड्स पॉइंट्स हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने परदीप नरवाल के साथ मिलकर पटना पाइरेट्स को अपने जोन में सबसे ऊपर स्थान पर पहुंचा दिया है। मोनू गोयत ने इस सीजन दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 134 रेड्स अंक हासिल किये, उनसे आगे उनके साथी ख़िलाड़ी परदीप नरवाल हैं। परदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें कम पॉपुलैरिटी मिल रही है लेकिन घरेलू लेग में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद वह लाइम लाइट में नजर आ रहे हैं। परदीप नरवाल (परदीप नरवाल) रांची लेग की घरेलू टीम पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल का प्रदर्शन इस सीजन सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने रांची लेग में 6 मैचों में 75 अंक हासिल किये, जिसमें 5 सुपर-10 भी शामिल थे। 20 वर्षीय परदीप नरवाल ने इस सीजन सबसे पहले और ज्यादा 200 रेड्स पॉइंट्स का आंकड़ा अपने नाम किया साथ ही शानदार 13 सुपर-10 हासिल किये, जो प्रो कबड्डी इतिहास का रिकॉर्ड है।