Pro Kabaddi 2017: चेन्नई लेग के टॉप 5 रेडर्स

Rahul
ss1

प्रो कबड्डी सीजन 5 का चेन्नई लेग घरेलू टीम तमिल की हार के साथ समाप्त हुआ। आखिरी मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 45-35 से हराया था। लेग में घरेलू टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा और टीम ने अपने सभी घरेलू मैच हारे। इससे पहले दिल्ली की टीम ने इस सीजन अपने सभी घरेलू मैच हारे थे। चेन्नई लेग में तमिल के कप्तान अजय ठाकुर का प्रदर्शन रेडिंग विभाग में शानदार रहा और साथ की कई स्टार रेडर खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस लेग में शानदार दिखाई दिया। चेन्नई लेग में अनुभवी रेडर्स ने विपक्षी टीम के डिफेंस में खलबली मचा अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। चेन्नई लेग के टॉप 5 रेडर्स पर एक नजर : दीपक हूडा (पुनेरी पलटन) पुनेरी पलटन के कप्तान दीपक हूडा ने चेन्नई लेग में हुए दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूपी योद्धा के खिलाफ हुए पहले मैच में हूडा ने सुपर 10 प्राप्त करते हुए टीम को जीत दिलाई साथ ही घरेलू टीम तमिल के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और टीम ने उनके दम पर जीत हासिल की। दीपक ने चेन्नई लेग में 21 अंक प्राप्त किये जिसमें यूपी के खिलाफ उन्होंने 16 अंक हासिल किये थे। राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटन्स) ss3 प्रो कबड्डी इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले राहुल चौधरी ने पिछले कुछ मैचों से अपना प्रदर्शन बेहतर किया है। सीजन के शुरुआत में कप्तानी के साथ वह ख़राब प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन जैसे ही कप्तानी का भार कन्धों से हटा, राहुल ने अपना पुराना अवतार अपना लिया। दिल्ली लेग के साथ चेन्नई लेग में भी उनका बेहतरीन खेल देखने को मिला। चेन्नई लेग में तेलुगु ने तमिल के खिलाफ एक ही मैच खेला, जिसमें राहुल ने 16 अंक प्राप्त करते हुए इस सीजन का 8वां सुपर 10 हासिल किया। राहुल ने इस सीजन अभी तक 188 अंक प्राप्त किये हैं। रोहित कुमार (बेंगलुरु बुल्स) ss4 चेन्नई लेग के आखिरी मुकाबले में भी घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को हार का सामना करना पड़ा, जिसका अहम कारण विपक्षी टीम बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार का प्रदर्शन रहा। रोहित ने तमिल के खिलाफ 17 रेड पॉइंट प्राप्त किये और अपनी टीम को 10 अंक से अहम जीत दिलाई। रोहित की बेंगलुरु टीम का प्लेऑफ का रास्ता लगभग बंद हो चूका है लेकिन रोहित चाहेंगे कि वह इस सीजन का अंत जीत के साथ करते हुए जाएं, जिसकी शुरुआत चेन्नई लेग में धमाकेदार जीत से हो गई है। मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) ss2 चेन्नई लेग में भी बंगाल वॉरियर्स के स्टार रेडर मनिंदर सिंह का उम्दा प्रदर्शन जारी है। चेन्नई लेग में हुए बंगाल टीम के इकलौते मैच में मनिंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर, टीम को जयपुर के खिलाफ शानदार जीत दिलाई। मनिंदर सिंह ने जयपुर के खिलाफ 16 अंक हासिल किये और इस सीजन का 7वां सुपर 10 अपने नाम किया। अजय ठाकुर (तमिल थलाइवाज) ss5 चेन्नई लेग की घरेलू टीम तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने घरेलू लेग में शानदार प्रदर्शन किया। अजय ने 6 मैच खेलते हुए 74 रेड अंक अपने नाम किये साथ ही इस लेग में उन्होंने 4 सुपर 10 भी हासिल किये। अपने घरेलू लेग में सबसे ज्यादा अंक लेने के मामले में वह केवल परदीप नरवाल से पीछे रहे, जिन्होंने रांची लेग में 75 अंक हासिल किये थे। अजय ठाकुर का शानदार प्रदर्शन भी उनकी टीम को घरेलू लेग में एक भी मैच नहीं जीता पाया।