राहुल चौधरी और रोहित कुमार का प्रदर्शन चेन्नई लेग में बेहतरीन रहा
Advertisement
प्रो कबड्डी सीजन 5 का चेन्नई लेग घरेलू टीम तमिल की हार के साथ समाप्त हुआ। आखिरी मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 45-35 से हराया था। लेग में घरेलू टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा और टीम ने अपने सभी घरेलू मैच हारे। इससे पहले दिल्ली की टीम ने इस सीजन अपने सभी घरेलू मैच हारे थे। चेन्नई लेग में तमिल के कप्तान अजय ठाकुर का प्रदर्शन रेडिंग विभाग में शानदार रहा और साथ की कई स्टार रेडर खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस लेग में शानदार दिखाई दिया। चेन्नई लेग में अनुभवी रेडर्स ने विपक्षी टीम के डिफेंस में खलबली मचा अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
चेन्नई लेग के टॉप 5 रेडर्स पर एक नजर :दीपक हूडा (पुनेरी पलटन)
पुनेरी पलटन के कप्तान दीपक हूडा ने चेन्नई लेग में हुए दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूपी योद्धा के खिलाफ हुए पहले मैच में हूडा ने सुपर 10 प्राप्त करते हुए टीम को जीत दिलाई साथ ही घरेलू टीम तमिल के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और टीम ने उनके दम पर जीत हासिल की। दीपक ने चेन्नई लेग में 21 अंक प्राप्त किये जिसमें यूपी के खिलाफ उन्होंने 16 अंक हासिल किये थे।