पुणे में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के जोन बी के एक मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को 40-37 से हराकर अपने इस सीजन का अंत किया। तमिल थलाइवाज ने अपने 22 मैच में से 6 मैच जीते और 46 अंकों के साथ अपने जोन में पांचवें स्थान पर हैं। पटना पाइरेट्स को हार से नुकसान हुआ और जोन बी में पहले स्थान पर जाने का उनका मकसद अब पूरा नहीं हो पाएगा और बंगाल वॉरियर्स अगले राउंड के लिए टॉप टीम के तौर पर क्वालीफाई करेगी।
पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 अंक हासिल किये और एक समय 12-29 से पीछे चल रही पटना की टीम ने दूसरे हाफ में बढ़िया वापसी की। तमिल थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने 14 और के.प्रपंजन ने 11 अंक हासिल करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।
What a match! What a win! What a way to end the league! Namma Thalaivas win it in style! FT scores are 40-37. #TNVPAT#NammaMannuNammaGamepic.twitter.com/ORv8X3fOiR
— Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas) October 14, 2017
The @tamilthalaivas fans have completely dominated the Matchday Panga, winning by a big margin! Will things be the same in #TNvPAT? pic.twitter.com/6BPuWApadZ
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 14, 2017