प्रो कबड्डी लीग के जयपुर में खेले गए इंटर जोन वाइल्ड कार्ड मैच में जोन बी की तमिल थलाइवाज ने जोन ए की यू मुम्बा को 38-35 से हराकर सबको चौंका दिया। हाफ टाइम के समय यू मुम्बा 18-15 से आगे थी लेकिन दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज ने बेहतरीन वापसी की। इस हार के बाद अब यू मुम्बा का टूर्नामेंट में आगे जाना लगभग नामुमकिन हो गया है, वहीं तमिल थलाइवाज की उम्मीदें तो पहले ही समाप्त हो चुकी हैं और वो अपने जोन में पांचवें स्थान पर हैं। तमिल थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और 16 अंक हासिल किये। के प्रपंजन ने 6 अंक हासिल किये थे। यू मुम्बा की तरफ से दर्शन कादियान ने 8 और श्रीकांत जाधव ने 7 अंक हासिल किये।
Great job by namma Thalaivas on the mat tonight!! What a fantastic win!! #MUMvTN#NammaMannuNammaGamepic.twitter.com/aOSiatzkqi
— Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas) October 10, 2017
The @tamilthalaivas fans have swept away @U_Mumba's in today's Matchday Panga! Can the Mumbai lads show their mettle on the mat? pic.twitter.com/EmIHX2SVZR
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 10, 2017