दिल्ली में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल मुकाबले में जोन बी की तमिल थलाइवाज ने सभी को चौंकाते हुए जोन ए की गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को 35-34 से हरा दिया। हाफ टाइम के समय 13-20 और मैच खत्म होने से कुछ देर पहले 23-34 से पीछे चल रही तमिल थलाइवाज ने कप्तान अजय ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जबरदस्त वापसी की और मुकाबला एक अंक के अंतर से जीत लिया। अंक तालिका में फ़िलहाल गुजरात फार्च्यूनजायंट्स अपने जोन में दूसरे और तमिल थलाइवाज अपने जोन में आखिरी स्थान पर है।
तमिल थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर ने सबसे ज्यादा 14 और के.प्रपंजन ने 9 अंक हासिल किये। गुजरात फार्च्यूनजायंट्स की तरफ से सचिन ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 11 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
It's @tamilthalaivas who take today's Matchday Panga against @Fortunegiants by a considerable margin! Onto the mat now! pic.twitter.com/icHs53JkTK
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 26, 2017
If there is a word for a an edge of the seat thriller, it would be tonight's game. What a win.. What a match!! #GUJvTN #NammaMannuNammaGame pic.twitter.com/rr9T35HieC
— Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas) September 26, 2017