प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल चैलेंज वीक के एक मुकाबले में ज़ोन बी की तेलुगु टाइटन्स ने जोन ए की घरेलू टीम दबंग दिल्ली को 44-22 से बुरी तरह हराया। तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया और दबंग दिल्ली के पास उनका कोई जवाब नहीं था। अंक तालिका में फ़िलहाल तेलुगु टाइटन्स 43 अंकों के साथ अपने जोन में चौथे और दबंग दिल्ली 31 अंकों के साथ अपने जोन में आखिरी स्थान पर हैं।
हाफ टाइम के समय तेलुगु टाइटन्स 20-12 से आगे थी और दूसरे हाफ में स्कोर दुगुने से भी ज्यादा कर दिया। राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 16 अंक हासिल किये और उनके अलावा तेलुगु टाइटन्स के लिए मोहसेन मग्सूद्लु ने 7 अंक हासिल किये। दबंग दिल्ली के लिए अबुलफज़ल मग्सूद्लु ने सात अंक हासिल किये और उनके अलावा सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे।
FT! And we have ruled over Delhi with a Titanium fist! WELL DONE, BOYS! Good fight, @DabangDelhiKC!#DELvHYD#WeAreTitaniumpic.twitter.com/1gDRuFt7K4
— Telugu Titans (@Telugu_Titans) September 28, 2017
.@Telugu_Titans have run away with today's Matchday Panga, beating @DabangDelhiKC! Will it be this comprehensive on the mat too? pic.twitter.com/oTKploDmVS
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 28, 2017