सोनीपत में खेले गए इंटर जोनल चैलेंज वीक के एक मुकाबले में जोन बी की तेलुगु टाइटन्स ने जोन ए की घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स को 37-19 से बुरी तरह हरा दिया। हाफ टाइम के समय 12-8 की मामूली बढ़त लेने के बाद तेलुगु टाइटन्स ने दूसरे हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया और आसानी से मुकाबला जीत लिया। अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स ज़ोन ए में दूसरे और तेलुगु टाइटन्स जोन बी में पांचवें स्थान पर हैं।
तेलुगु टाइटन्स के लिए कप्तान राहुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 अंक हासिल कियेविशाल भरद्वाज ने 6 और निलेश सालुंके ने 5 अंक लेकर उनका बखूबी साथ दिया। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से वज़ीर सिंह ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किये।
The #TitanArmy have shown incredible support for their team to win the Matchday Panga! Who’ll win the battle on the mat? #HARvHYDpic.twitter.com/F7hlUuUU68
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 10, 2017
FT!
Fun Fact: Titanium is equally strong, but 45% lighter than steel. No wonder we soared over @HaryanaSteelers! ?#HARvHYD #WeAreTitanium pic.twitter.com/kmNhg95BXE
— Telugu Titans (@Telugu_Titans) September 10, 2017