दिल्ली में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल चैलेंज वीक के एक मुकाबले में जोन बी की तेलुगु टाइटन्स ने जोन ए की जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-34 से हरा दिया। तेलुगु टाइटन्स की तरफ से कप्तान राहुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जयपुर के लिये पवन कुमार का शानदार प्रदर्शन बेकार गया। हाफ टाइम के समय तेलुगु टाइटन्स 23-12 से आगे थी और दूसरे हाफ में उन्होंने बढ़त को बरकरार रखा। इस जीत की बदौलत तेलुगु टाइटन्स अपने जोन में चौथे स्थान पर आ गई है। जयपुर पिंक पैंथर्स जोन ए में पांचवें स्थान पर हैं।
तेलुगु टाइटन्स की तरफ से राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 17 अंक हासिल किये और उनके अलावा निलेश सालुंके ने 7 अंक हासिल किये। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से पवन कुमार के 17 अंकों के अलावा किसी ने प्रभावित नहीं किया और टीम का डिफेन्स काफी खराब रहा।
The #RoarForPanthers was loud and proud as @JaipurPanthers beat @Telugu_Titans in the Matchday Panga! Now let's get onto the mat! #HYDvJAIpic.twitter.com/UHjx7olloS
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 27, 2017
FT! WHAT A NIGHT! Good game, @JaipurPanthers Time for a well earned celebration, #TitanArmy! #WeAreTitanium #HYDvJAI pic.twitter.com/1RoswASCeK
— Telugu Titans (@Telugu_Titans) September 27, 2017