चेन्नई में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के ज़ोन बी के एक मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स ने घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 58-37 से हराया। इस मैच में भी अजय ठाकुर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद तमिल थलाइवाज की हार का सिलसिला जारी रहा। अजय ठाकुर के 20 अंक टीम के काम नहीं आये और तेलुगु टाइटन्स के तीन खिलाड़ियों के 'सुपर 10' के आगे घरेलू टीम चित हो गई। अंक तालिका में तेलुगु टाइटन्स जोन बी में चौथे और तमिल थलाइवाज आखिरी स्थान पर हैं।
तेलुगु टाइटन्स की तरफ से कप्तान राहुल चौधरी ने 16, मोहसेन मग्सूद्लु ने 12 और निलेश सालुंके ने 11 अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर के अलावा और कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और ये उनकी टीम की हार का प्रमुख कारण बना।
.@tamilthalaivas fans have won the Matchday Panga by a huge margin! Will we witness the same story on the #VivoProKabaddi mat? #TNvHYDpic.twitter.com/4f5tuLtvRf
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 3, 2017
FT! We're mad happy to have registered our biggest win of the season tonight! GG, @tamilthalaivas :)#TNvHYD #WeAreTitanium pic.twitter.com/yVaIbKNqa5
— Telugu Titans (@Telugu_Titans) October 3, 2017