प्रो कबड्डी लीग के इंटर ज़ोनल चैलेंज वीक के एक मुकाबले में जोन ए की यू मुम्बा ने जोन बी की घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को 33-30 से हराया। पहले हाफ में यू मुम्बा 18-17 से आगे थी और दूसरे हाफ में भी उन्होंने बढ़त को बरकरार रखा। अंक तालिका में यू मुम्बा अपने जोन में चौथे स्थान पर हैं और घर में लगातार तीसरा मैच हारने वाली तमिल थलाइवाज अपने जोन में आखिरी स्थान पर कायम है।
तमिल थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर का एक और बेहतरीन प्रदर्शन बेकार गया और उनके 10 अंक टीम के काम नहीं आये। के.प्रपंजन ने भी 8 अंक हासिल किये, लेकिन घरेलू टीम का डिफेन्स काफी खराब रहा। यू मुम्बा की तरफ से अनूप कुमार ने सबसे ज्यादा 8 अंक हासिल किये। कुलदीप सिंह और श्रीकांत जाधव ने भी 5-5 अंक हासिल किये।
Just what @tamilthalaivas needed - a thumping win in the Matchday Panga! Will they repay their fans' faith in #TNvMUM? Only time will tell! pic.twitter.com/2dB2gXrKCo
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 1, 2017
Full time! @tamilthalaivas put up a great fight but @U_Mumba were just too good for them, taking #TNvMUM 33-30!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 1, 2017