चेन्नई में खेले गए प्रो कबड्डी के जोन बी के एक मुकाबले में यूपी योद्धा ने घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को 37-33 से हरा दिया। तमिल थलाइवाज को घर में एक और हार मिली और पहले हाफ में 15-20 से पिछड़ने के बाद वो वापसी नहीं कर पाए। अजय ठाकुर ने 15 अंक लेकर एक और शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम को फिर जीत नहीं दिला पाए। अंक तालिका में यूपी योद्धा तीसरे और तमिल थलाइवाज पांचवें स्थान पर हैं। यूपी योद्धा की तरफ से नितिन तोमर ने 12 और रिशांक देवाडिगा ने 9 अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज के लिए के.प्रपंजन ने भी 11 अंक हासिल किये थे।
.@tamilthalaivas have run away with the Matchday Panga, putting clear daylight between themselves and @UpYoddha! Now, onto the mat! pic.twitter.com/MMnx4Dr6qv
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 4, 2017
Delhi ko Delhi mein, Patna ko Patna mein aur ab Chennai ko Chennai mein. #fulltime #TNvUP 33-37 pic.twitter.com/t7RESM2jd9
— UP YODDHA (@UpYoddha) October 4, 2017