प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल चैलेंज वीक के एक मुकाबले में जोन बी की यूपी योद्धा ने जोन ए की घरेलू टीम दबंग दिल्ली को 45-16 से बुरी तरह हरा दिया। हाफ टाइम के समय यूपी योद्धा 20-10 से आगे थी और दूसरे हाफ में भी उन्होंने दबंग दिल्ली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। यूपी योद्धा फ़िलहाल जोन बी में तीसरे और दबंग दिल्ली जोन ए में आखिरी स्थान पर बरकरार हैं।
यूपी योद्धा की तरफ से कप्तान नितिन तोमर ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 15 अंक हासिल किये। उनके अलावा रिशांक देवाडिगा, सुरेंदर सिंह और सागर कृष्णा ने 5-5 अंक हासिल किये। दबंग दिल्ली की तरफ से रोहित बलियान ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किये, लेकिन दबंग दिल्ली की हार का सिलसिला जारी रहा।
Third time Dilli #AllOut. #YoddhaHum#DELvUP#ProKabaddi2017
DEL - 12
UP - 38 pic.twitter.com/VbJvGwEgQx
— UP YODDHA (@UpYoddha) September 27, 2017
It's the home side @DabangDelhiKC who take the Matchday Panga over @UpYoddha! Can they replicate this result on the mat? pic.twitter.com/f5JTqoEOcj
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 27, 2017