बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अबतक खेले 6 मुकाबलों में बेंगलुरू ने 5 मुकाबले जीते हैं और एक मैच में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। इस समय वो 26 अंकों के साथ जोन ए में दूसरे स्थान पर हैं।
हालांकि इस साल एक अच्छी बात जो बैंगलोर टीम के साथ देखी गई है कि अबतक टीम को मिली 5 जीत में से सिर्फ कप्तान रोहित कुमार ने एक ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाया। उनके अलावा पवन कुमार शेरावत और काशिलिंग अड़के ने रेडिंग की जिम्मेदारी अच्छे से उठाई है, जिसके दम पर बैंगलोर ने अच्छा किया है।
बैंगलोर की टीम इस समय ग्रेटर नोएडा में है और टीम के कप्तान रोहित कुमार ने अपनी फॉर्म और टीम को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत की, आइए आपको भी इससे रूबरू कराते हैं:
-अपनी फॉर्म को लेकर आपको क्या कहना है?
मुझे काफी अच्छा लग रहा है, पिछले कुछ मैच में मैं अच्छा नहीं कर पाया था। टीम जीत रही थी, बीच-बीच में मैं भी दूसरे रेडर्स को सपोर्ट करूं। आज मेरी चोट थोड़ी ठीक हुई, तो आगे मैं और अच्छा करने की कोशिश करूंगा।
-बेंगलुरू बुल्स का प्रदर्शन अबतक काफी शानदार रहा है, पिछले सीजन की तुलना में इस सीजन टीम ने क्या अलग किया है?
हमारे रेडर इस सीजन में अच्छा कर रहे हैं। तीन रेडर हैं और हर मैच में कोई ना कोई रेडर जिम्मेदारी उठाते हुए अच्छा कर ही रहा है। रेडर अपना काम इतनी बखूबी से कर रहे हैं कि डिफेंडर्स के ऊपर भी दबाव नहीं आ रहा है क्योंकि वो एक साथ काफी पॉइंट लेकर आ रहे हैं।
-मौजूदा सीजन में दूसरे रेडर्स ने काफी अच्छा किया है, इससे आपके ऊपर कितना दबाव कम हुआ है?
पवन कुमार शेरावत और काशिलिंग अड़के ने बेहतरीन काम किया है। मेरे हिसाब से वो मेरा नहीं, बल्कि मैं उनको सपोर्ट कर रहा हूं। पिछले सीजन में रेडिंग डिपार्टमेंट में सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ रही थी, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं है और हमारे दूसरे रेडर्स मेरे ऊपर से काफी दबाव कम कर रहे हैं।
-आपके हिसाब से इस सीजन में बेंगलुरू बुल्स का एक्स फैक्टर कौन है?
पवन कुमार शेरावत, उन्होंने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं।