प्रो कबड्डी लीग के 130वें मुकाबले में घरेलू टीम बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 37-31 से हराकर शानदार जीत दर्ज की और पहले स्थान की लड़ाई को रोमांचक बनाया। अब कल लीग स्टेज के आखिरी दिन ही इस बात का फैसला होगा कि जोन बी से कौन सी टीम पहले स्थान पर रहेगी।
हालांकि बैंगलोर कल जयपुर पिंक पैंथर्स को हराने में कामयाब हो जाते हैं, तो बुल्स ही जोन बी में पहले स्थान पर रहेंगे और फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। दूसरी तरफ बंगाल को अपने मैच के साथ दूसरे मैच के नतीजे पर भी निर्भर करना होगा।
पहले हाफ के बाद बेंगलुरू बुल्स ने 15-12 की बढ़त बना ली थी। बैंगलोर के लिए उनके रेडर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके कारण उन्होंने बढ़त बनाई। बंगाल के लिए जैन कुन ली और मनिंदर सिंह ने दमदार खेल दिखाया, तो बुल्स के लिए पवन कुमार शेरावत स्टार रहे। कप्तान रोहित कुमार ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। पहले हाफ बुल्स के डिफेंडर ने 2, तो बुल्स के डिफेंडर ने तीन अंक हासिल किए।
दूसरे हाफ में बुल्स ने दमदार खेल का प्रदर्शन जारी रखा और बंगाल को ऑलआउट भी किया। हालांकि बंगाल ने भी वापसी का दमदार जज्बा दिखाया और मैच में बेहतरीन तरीके से वापसी की और वो बुल्स को ऑलआउट करने के करीब भी आए और वो इसमें कामयाब भी हुए। इसके बाद बंगाल ने अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखा और वो एक बार फिर बेंगलुरू को ऑलआउट करने के करीब आए। बंगाल की वापसी का मुख्य कारण मनिंदर सिंह रहे, जिन्होंने सुपर 10 लगाते हुए अपनी टीम को इस स्थिति में पहुंचाया और उन्होंने बैंगलोर को एक बार फिर ऑलआउट भी दिया। अंत में बंगाल ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और बेंगलुरू बुल्स के लिए यह हार किसी झटके से कम नहीं हैं। हालांकि बुल्स को इस मैच से एक अंक जरूर मिला।