प्रो कबड्डी लीग 2018: यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को हराया, 3 बार की गत विजेता पटना पाइरेट्स हुई बाहर

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में यूपी योद्धा ने घरेलू टीम बंगाल वॉरियर्स को 41-25 से करारी शिकस्त देते हुए प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इसी के साथ 3 बार की गत विजेता पटना पाइरेट्स का सफर इस सीजन में लीग स्टेज के साथ ही खत्म हो गया और वो पीकेएल के इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हुए हैं। यूपी की टीम ने लगातार दूसरी बार प्ले ऑफ में जगह बनाई है।

पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने 19-11 की बढ़त बनाई। शुरूआत में यूपी के लिए सिर्फ उनके कप्तान रिशांक देवाडिगा ने ही रेड में अंक हासिल किए। यहां से बंगाल के रेडर्स ने दबदबा बनाया और वो यूपी को ऑलआउट करने के काफी करीब आए। हालांकि यूपी ने दो सुपर टैकल करते हुए मैच में वापसी की और इसके बाद एकजुटता दिखाते हुए बंगाल को ऑलआउट भी किय। दोनों ही टीमों के रेडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन बंगाल ने टीम के डिफेंडर्स ने लचर प्रदर्शन किया, जोकि उनके पिछड़ने का कारण भी बना।

यूपी की टीम ने दूसरे हाफ की भी जबरदस्त शुरूआत की और उन्होंने आते ही बंगाल को ऑलआउट करते हुए अपनी बढ़त को बढ़ाया। बंगाल के लिए कोई भी खिलाड़ी अंक लाने में कामयाब नहीं हुआ, जिसकी वजह से उन्हें इतना नुकसान हुआ। इस बीच यूपी ने बंगाल को एक बार फिर ऑलआउट करते हुए इस मैच में उनकी उम्मीदों को खत्म कर दिया। यूपी की जीत में अहम योगदान उनके कप्तान रिशांक देवाडिगा और नितेश कुमार ने दिया। इन दोनों के प्रदर्शन के दम पर ही यूपी ने बंगाल को शिकस्त दी। बंगाल के लिए इस मैच में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ और प्ले ऑफ से पहले इस तरह की हार मिलना टीम के आत्मविश्वास के लिए भी अच्छा नहीं है।

Quick Links