प्रो कबड्डी लीग के 112वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 28-21 से हराकर जोन बी में अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया है। इसके साथ इस सीजन में तमिल के खिलाफ बंगाल की यह लगातार दूसरी हार है। तमिल की टीम इसी के साथ छठे सीजन से लगभग बाहर हो गए हैं।
तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ने मैच के पहले हाफ में ही प्रो कबड्डी लीग में अपने 700 रेड पॉइंट पूरे किए, यह कारनामा करने वाले वो राहुल चौधरी और परदीप नरवाल के बाद तीसरे खिलाड़ी भी बने। अजय के अलावा अमित हूडा ने शानदार प्रदर्शन किया और हाई 5 लगाया।
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने 11-10 की मामूली बढ़त बना ली थी। शुरूआत में तमिल की टीम ने दबदबा दिखाते हुए मैच में पकड़ बनाने का प्रयास किया, लेकिन बंगाल की टीम ने भी जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि मुकाबला जरूर बराबरी का देखने को मिला और दोनों ही टीमों को पॉइंट लाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया। तमिल थलाइवाज ने रेड में 6 और डिफेंस में 4 पॉइंट हासिल किए। दूसरी तरफ बंगाल ने रेड में 7 और डिफेंस में 4 ही अंक हासिल किए।
दूसरे हाफ की शुरूआत भी काफी धीमी रही औऱ दोनों ही टीमों की तरफ से कोई भी जल्दबाजी देखने को नहीं मिली। हालांकि मैच के 26वें मिनट में भूपिंदर सिंह ने सुपर रेड करते हुए मैच में बंगाल को तीन अंकों की बढ़त दिलाई, जिससे तमिल थलाइवाज के ऊपर दबाव भी बढ़ा। हालांकि दो शानदार टैकल करते हुए तमिल ने खुद कोे ऑलआउट से बचाया और मैच में रोमांच को बनाए रखा। अंतिम 10 मिनट में तमिल की ऑलआउट होने के साथ ही उनके इस मैच में जीतने की आशंका भी खत्म हो गई और बंगाल ने इस मैच को जीत लिया।