प्रो कबड्डी लीग के 128वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला तेलुगु टाइटंस से हुआ। इस मुकाबले में बंगाल ने तेलुगु टाइटंस को 39-34 से हरा दिया। बंगाल वॉरियर्स के मनिंदर सिंह ने पीकेएल इतिहास में सबसे तेज 500 रेड प्वॉइंट पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने महज 56 मैचों में ये कारनामा कर परदीप नरवाल और राहुल चौधरी को पीछे छोड़ा।
तेलुगु टाइटंस ने इस मैच में 6 नए खिलाड़ियों को उतारा और कप्तान विशाल भारद्वाज और दिग्गज खिलाड़ी राहुल चौधरी इस मैच में नहीं खेले। वहीं अबूजार मेघानी को भी सब्सीट्यूट के तौर पर उतारा गया। हालांकि टीम में बदलाव करने के बावजूद भी तेलुगु टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस सीजन पहली बार खेल रहे अरमान ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। हाफ टाइम तक स्कोर 23-15 से बंगाल वॉरियर्स के पक्ष में रहा। अरमान ने पहले ही हाफ में सुपर 10 लगा दिया। वहीं बंगाल के लिए पहले हाफ में मनिंदर सिंह ने सुपर रेड लगाया और जैंग कुन ली ने 5 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ में भी बंगाल वॉरियर्स की टीम पूरी तरह हावी रही। वहीं दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस की टीम बेहतर खेल दिखाने में नाकाम रही। आखिर में तेलुगु टाइटंस ने तेजी से कुछ प्वॉइंट लाकर वापसी की कोशिश की और आखिरी रेड में बंगाल को ऑल आउट भी किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फुल टाइम तक स्कोर 39-34 से बंगाल वॉरियर्स के पक्ष में रहा। इस सीजन में तीसरी बार बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया है और तीनों बार 5-5 प्वॉइंट से शिकस्त दी है। मैच में बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने 12 और सुरजीत सिंह ने हाई फाइव लगाते हुए 7 प्वॉइंट लिए। वहीं तेलुगु टाइटंस के लिए अरमान ने 13 प्वॉइंट हासिल किए। इस हार के साथ ही तेलुगु टाइटंस का छठे सीजन में सफर समाप्त हो गया है। वो जोन बी में पांचवे स्थान पर रहे।