मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल इनडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 30-25 से हराया। मुंबई लेग में यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले मेजबान यू-मुम्बा ने भी अपने मैच में जीत दर्ज कर घरेलू दर्शकों को ख़ुशी का अवसर प्रदान किया। बंगाल और तेलुगु टाइटंस के बीच पहले हाफ में खेल लगभग बराबरी पर था लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज की।
बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में मनिंदर सिंह ने 6 अंक प्राप्त किये। विपक्षी टीम तेलुगु टाइटंस की तरफ से राहुल चौधरी ने उम्दा खेल दिखाते हुए 8 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा टैकल में फरहद मिलाघरदन ने 5 टैकल अंक हासिल किये। इसके अलावा बंगाल की तरफ से बलदेव सिंह ने भी डिफेन्स में 5 टैकल पॉइंट हासिल किये।
तेलुगु टाइटंस ने टॉस जीतकर कोर्ट का चयन किया और पहली रेड करने का मौका बंगाल वॉरियर्स को मिला। पहली रेड बंगाल के मनिंदर सिंह ने की और सफल रेड की। बंगाल ने डिफेन्स और रेड का शानदार मिश्रण करते हुए विपक्षी टीम का शानदार तरीके से जवाब दिया। खेल लगभग बराबरी पर चल रहा था लेकिन अंतिम मिनटों में पहला हाफ बंगाल वॉरियर्स के नाम रहा और स्कोर 13-11 रहा। इसमें बंगाल को अंकों की बढ़त मिली।
दूसरे हाफ में बंगाल को तेलुगु टाइटंस से कड़ी टक्कर मिली। बंगाल के खिलाड़ियों ने डिफेन्स और रेडिंग दोनों विभागों में जबरदस्त सामंजस्य स्थापित करते हुए विपक्षी टीम को तगड़ा जवाब दिया। पहले हाफ के 2 अंकों का अंतर बढ़ाने का प्रयास बंगाल ने हर बार किया और सफलता भी मिली। अंतिम समय में तेलुगु टाइटंस ने जोर लगाया लेकिन तब तक बंगाल के खिलाड़ियों ने मैच पर पकड़ बनाकर अपना दबदबा कायम कर दिया था। अंतिम हाफ समाप्त होने तक स्कोर 30-25 रहा और बंगाल वॉरियर्स ने जीत अर्जित की।
प्रो कबड्डी की ब्रेकिंग और अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें