पुणे में शुरू हुए बैंगलोर लेग के पहले दिन घरेलू टीम बेंगलुरू बुल्स को रोमांचक मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने 33-31 से शिकस्त दी। हालांकि इस मैच के परिणाम से जोन बी में अंक तालिका में कोई भी फेरबदल नहीं हुआ। बेंगलुरू बुल्स अभी भी पहले स्थान पर ही हैं और बंगाल वॉरियर्स 37 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में मनिंदर सिंह ने सुपर 10 लगाया, तो उन्हें महेश गौड़ का अच्छा साथ मिला। हालांंकि उनके लिए डिफेंस में किसी खिलाड़ी का कोई खास योगदान देखने को नहीं मिला। बेंगलुरू बुल्स के लिए स्टार रेडर पवन कुमार शेरावत ने सुपर 10 लगाया, तो कप्तान रोहित कुमार ने भी बेहतरीन समर्थन देते हुए अपनी फॉर्म को जारी रखा। हालांकि डिफेंस ने काफी लचर प्रदर्शन किया, जोकि उनकी हार का मुख्य कारण भी बना।
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने 18-14 से बढ़त बना ली थी। बंगाल के लिए उनके रेडर्स ने जबरदस्त खेल दिखाया, जिसके दम पर उन्होंने घरेलू टीम बेंगलुरू बुल्स को ऑलआउट भी किया। बेंगलुरू बुल्स के लिए उनके रेडर्स ने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन उनके डिफेंडर्स ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहले हाफ के बाद वो पिछड़ गए थे।
दूसरे हाफ में भी बंगाल ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा और बेंगलुरू बुल्स के ऊपर दबाव बनाए रखा। हालांकि पवन कुमार शेरावत के दमदार रेडिंग के दम पर बुल्स ने जोरदार वापसी करते हुए बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट किया। इसके बाद मनिंदर सिंह ने अपनी टीम को सुपर रेड करते हुए एक बार फिर बढ़त दिलाई, लेकिन बेंगलुरू के लिए पवन ने हार नहीं मानी और वो लगातार टीम को अंक दिलाते रहे। हालांकि अंत में बंगाल ने इस मैच को जीत लिया और बेंगलुरू बुल्स को सिर्फ एक अंक से ही संतोष करना पड़ा।
बेंगलुरू बुल्स कल तमिल थलाइवाज के खिलाफ होने वाले मुकाबले के जरिए एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे।