बंगाल वॉरियर्स ने बैंगलोर लेग के आखिरी मुकाबले में घरेलू टीम बेंगलुरू बुल्स को 44-37 से करारी शिकस्त दी और इस लेग में बुल्स को दूसरी बार हराया। इस जीत के साथ बंगाल टीम के 42 अंक हो गए हैं और वो पटना पाइरेट्स (43) के काफी करीब पहुंच गए हैं। इस हार के बावजूद बेंगलुरू बुल्स अभी भी पहले स्थान पर ही हैं।
इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में स्टार मनिंदर सिंह रहे, जिन्होंने अपने दम पर टीम को वापसी कराई और मैच में जीत के मुख्य नायक भी रहे। दूसरी तरफ रोहित कुमार, पवन और हरीश नायक के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम को लचर डिफेंस के कारण इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच बड़ा फासला डिफेंडर्स ही थे, अगर वो टीम का समर्थन करते तो बुल्स इस मैच को जीत सकते थे।
पहले हाफ के बाद घरेलू टीम बेंगलुरू बुल्स ने 19-12 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत से ही बैंगलोर टीम के मुख्य रेडर्स रोहित कुमार और पवन कुमार शेरवात ने टीम को जरूरी अंक दिलाए, जिसके दम पर उन्होंने बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट भी किया। पहले हाफ में बंगाल की टीम काफी हद तक संघर्ष करती हुई ही नजर आई।
हालांकि दूसरे हाफ में मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन पर जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए बेंगलुरू बुल्स को कोई भी मौका नहीं दिया। बंगाल ने ना सिर्फ उन्हें दो बार ऑलआउट किया, बल्कि मैच में उनके ऊपर बढ़त भी बनाई। दूसरे हाफ में बुल्स की टीम को क्या हुआ, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल था। इसके बाद मैच के अंतिम 10 मिनट में बंगाल ने घरेलू टीम को एक बार फिर ऑलआउट करते हुुए लगभग इस मैच से बाहर किया। अंत में बंगाल ने पीछे से आते हुए इस मैच को जीता और बेंगलुरू बुल्स को इस मुकाबले से एक अंक मिला।