प्रो कबड्डी लीग का 80वां मुकाबला आज जोन बी में टॉप पर मौजूद बेंगलुरु बुल्स और सबसे निचले पायदान पर मौजूद तमिल थलाइवाज के बीच हुआ। जिसमें बेंगलुरु ने तमिल थलाइवाज को 36-22 से हरा दिया। इस मैच के परिणाम से दोनों ही टीमों के प्वाइंट टेबल में स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बेंगलुरु बुल्स पहले स्थान पर बने रहेंगे, जबकि तमिल थलाइवाज इस हार के साथ आखिरी पायदान पर ही रहेंगे। इस सीजन बेंगलुरू बुल्स ने लगातार तीसरी बार तमिल थलाइवाज को हराया है।
बेंगलुरु बुल्स के लिए उनके कप्तान रोहित कुमार छिल्लर ने सुपर 10 लगाया, वहीं तमिल थलाइवाज के लिए उनके डिफेंडर अनिल कुमार ने हाई फाइव लगाते हुए 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए, जबकि रेडिंग में अजय ठाकुर ने 6 प्वाइंट हासिल किए।
पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स के लिए उनके रेडरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रोहित कुमार और पवन सेहरावत की जोड़ी ने दबंग दिल्ली के डिफेंस को खोलकर रख दिया। पहले हाफ में रोहित कुमार ने 6 रेड प्वाइंट हासिल किए, जबकि पवन सेहरावत ने 3 रेड प्वाइंट हासिल किए। वहीं तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और अनुभवी मंजीत छिल्लर भी पहले हाफ में फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि तमिल थलाइवाज आल आउट भी हो गई। पहले हाफ तक स्कोर 17-12 से बेंगलुरू बुल्स के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में बेंगलुरू बुल्स के डिफेंडर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया और थलाइवाज के एक भी रेडर्स को चलने का मौका नहीं दिया। तमिल थलाइवाज ने विमल राज की जगह अतुल एम एस को मैदान में उतारा लेकिन उनकी ये रणनीति भी कामयाब नहीं रही। हालांकि दूसरे हाफ के 13वें मिनट तक तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच मात्र 4 प्वाइंट का अंतर था लेकिन बुल्स ने एक बार फिर थलाइवास को आल आउट करके एक बड़ी बढ़त ले ली और उसके बाद थलाइवास की वापसी मुश्किल हो गई।