प्रो कबड्डी लीग के 117वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 44-28 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की और इसके साथ बेंगलुरू बुल्स जोन बी से प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। हालांकि इस हार के साथ तेलुगु टाइटंस के लिए प्ले ऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई हैं।
इस मैच में बेंगलुरू बुल्स के स्टार रेडर पवन कुमार शेरावत ने इस सीजन में अपने 200 रेड पॉइंट भी पूरे किए। तेलुगु टाइटंस के लिए उनके स्टार रेडर राहुल चौधरी ने सुपर 10 जरूर लगाया, लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का पूरा समर्थन नहीं मिला, जोकि उनकी हार का मुख्य कारण भी रहा।
पहले हाफ के बाद जोन बी में पहले स्थान पर काबिज बेंगलुरू बुल्स ने 22-16 से बढ़त बना ली थी। मैच की शुरूआत में बुल्स की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और उनके रेडर्स ने खासकर कमाल करके दिखाया, जिसके दम पर उन्होंने तेलुगु को काफी जल्दी ऑलआउट भी किया। हालांकि राहुल चौधरी की बेहतरीन रेडिंग के दम पर मैच में वापसी की और जल्द ही बेंगलुरू बुल्स को ऑलआउट किया। बैंगलोर की टीम ने ब्रेक से पहले 6 पॉइंट की बढ़त बना ली थी।
दूसरे हाफ की शुरूआत भी बुल्स ने बेहतरीन तरीके से की और आते ही तेलुगु की टीम को ऑलआउट किया। मैच में दूसरी बार ऑलआउट होने के बाद तेलुगु की टीम काफी दबाव में आ गई और तीसरी बार ऑलआउट होने के करीब भी पहुंचे, लेकिन राहुल चौधरी ने उन्हें एक बार फिर बचाया। हालांकि बैंगलोर की टीम एक बार फिर तेलुगु को ऑलआउट देने में कामयाब हुए। इसके बाद अंत में बैंगलोर ने आसानी से इस मैच को जीत लिया। अब बेंगलुरू बुल्स की नजर अब जोन बी में पहले स्थान पर आने की होगी। तेलुगु के लिए अब आने वाले हर मुकाबले करो या मरो के ही हैं।