घरेलू लेग में बेंगलुरु बुल्स ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूपी योद्धा को 37-27 से हराया। यह उनकी 14 मैचों में नौवीं जीत रही। यूपी योद्धा का प्रदर्शन प्रो कबड्डी के इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है। उनकी यह 16 मैचों में 10वीं पराजय रही।
यूपी योद्धा के श्रीकांत जाधव ने रेडिंग में 12 अंक अर्जित किये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। बेंगलुरु के पवन शेरावत ने भी 10 पॉइंट हासिल किये। इसके अलावा टैकल में बेंगलुरु के महेंदर सिंह को 5 और यूपी के नितेश कुमार को 4 अंक मिले।
बेंगलुरु बुल्स ने पहले टॉस जीता और कोर्ट का चयन किया। यूपी योद्धा को पहली रेड करने का अवसर प्राप्त हुआ, इसमें दोनों टीमों को कोई अंक नहीं मिला। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स ने रेडिंग और डिफेन्स में बेहतरीन सामंजस्य बैठाते हुए यूपी योद्धा के हर दाव का जबरदस्त जवाब देते हुए तेजी से अंक जुटाए और एक बड़ी बढ़त के अलावा मैच पर पकड़ बनाने की तरफ कदम बढ़ाए। यूपी की टीम ने प्रयास किये लेकिन बुल्स के टैकल ने उनके हमलों को विफल करने में सफलता प्राप्त की। पहले हाफ के 20 मिनट का खेल समाप्त होने तक बेंगलुरु बुल्स ने 6 अंकों की बढ़त प्राप्त की। पूरे हाफ के बाद कुल स्कोर 18-12 रहा।
दूसरे हाफ में भी स्थिति वही नजर आई। बेंगलुरु बुल्स ने अपनी रणनीति में कोई परिवर्तन नहीं करते हुए विपक्ष की चाल को भांपने का काम किया। जब उन्हें रेडिंग का मौका मिला, तो वहां पॉइंट जुटाए और डिफेन्स के मौकों पर भी अंक जुटाने में सफल रहे। यूपी योद्धा के रेडर लय में नजर नहीं आए। पहले से ही यूपी योद्धा की टीम को थोड़ा कमजोर आँका जा रहा था और खेल के दौरान यह साबित भी हो गया। दूसरे हाफ की समाप्ति तक बेंगलुरु बुल्स ने अपने शानदार प्रदर्शन के झंडे गाड़ते हुए यूपी योद्धा को 37-27 से हरा दिया।