प्रो कबड्डी लीग के 81वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 34-27 से शिकस्त दी। हरियाणा के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण है, तो दबंग दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है। इसके अलावा प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स की यह 5वीं जीत है और इस सीजन में हरियाणा ने दूसरी बार दिल्ली को शिकस्त दी है।
हरियाणा के लिए रेडिंग में स्टार विकास कंडोला रहे उन्होंने सुपर 10 लगाया, उन्हें युवा रेडर नवीन का भी अच्छा साथ मिला। दूसरी तरफ दिल्ली के लिए नवीन ने सुपर 10, तो रविंदर पहल ने हाई 5 लगाया। हालांकि फिर भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
हाफ टाइम तक हरियाणा स्टीलर्स ने 13-10 से बढ़त बना ली थी। हरियाणा और दिल्ली के डिफेंडर्स ने 7-7 अंक हासिल किए, तो रेडिंग में हरियाणा ने 6, तो दिल्ली के रेडर्स सिर्फ 3 अंक ही हासिल कर पाए, जोकि दोनों टीमों के बीच बड़ा फर्क साबित हुआ। दिल्ली को हालांकि चंद्रन रंजीत और मेराज शेख ने काफी निराश किया और वो दोनों ही रेड में एक अंक भी हासिल नहीं कर पाए। डिफेंस में रविंदर पहले ने 4 अंक हासिल किए, तो हरियाणा के लिए सचिन शिंगाड़े ने तीन अंक अर्जित किए।
हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ की बेहतरीन शुरूआत की और विकास कंडोला के शानदार प्रदर्शन के दम पर वो दिल्ली को आउट करने के करीब आए, लेकिन नवीन ने दिल्ली को बचाया। हालांकि विकास ने शानदार खेल जारी रखा और हरियाणा ने आखिरकार 28वें मिनट में दिल्ली को ऑलआउट करके बढ़त बनाई। ऑलआउट होने के बाद दिल्ली की टीम बिखरी हुई नजर आई और हरियाणा ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। अंत में दिल्ली ने सिर्फ दोनों टीमों के अंतर को कम करने का प्रयास किया और उन्हें मैच से एक अंक मिला। हालांकि हरियाणा स्टीलर्स ने काफी शानदार जीत दर्ज की।