प्रो कबड्डी लीग के 97वें मुकाबले में आज दबंग दिल्ली का सामना बेंगलुरू बुल्स से हुआ। इंटर जोन चैलेंज वीक के तहत खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरू बुल्स को 32-31 से हरा दिया । इस जीत के बाद दबंग दिल्ली ने प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है।
दबंग दिल्ली ने पहले हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और शुरुआती 5 मिनट में ही 5 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। इसके बाद 8वें मिनट में बेंगलुरू को ऑल आउट भी कर दिया और 7 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। चंद्रन रंजीत, मिराज शेख और नवीन कुमार काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। दिल्ली का डिफेंस भी अच्छा खेल रहा था। पहले हाफ में दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत ने सबसे ज्यादा 5 प्वॉइंट लिए, वहीं बेंगलुरू बुल्स की तरफ से पवन सेहरावत ने 3 प्वॉइंट लिए। पहले हाफ तक स्कोर 14-10 से दबंग दिल्ली के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी दबंग दिल्ली ने बेहतरीन तरीके से की और और 24वें मिनट में सुपर टैकल किया। 26वें मिनट तक दबंग दिल्ली 19-12 से आगे थी और काफी शानदार प्रदर्शन कर रही थी। उनके डिफेंस और रेडिंग में बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा था। बेंगलुरू के लिए एक और बुरी खबर तब आई जब 37वें मिनट में उनके स्टार रेड पवन सेहरावत चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, हालांकि इसके कुछ ही देर उन्होंने वापसी की। 38वें मिनट में मिराज शेख ने सुपर रेड लगाकर दबंग दिल्ली की बढ़त और मजबूत कर दी और अंत में मुकाबला उनके नाम रहा। दिल्ली के लिए मिराज शेख ने 6 और चंद्रन रंजीत ने 7 प्वॉइंट लिए, जबकि बेंगलुरू बुल्स की तरफ से पवन सेहरावत ने 6 और रोहित छिल्लर ने 5 प्वॉइंट लिए।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें