गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 48वें मुकाबले में दबंग दिल्ली को 45-38 से शिकस्त देते हुए इस सीजन की लगातार 5वीं जीत दर्ज की। दबंग दिल्ली की यह लगातार तीसरी हार है।
इस मैच में दोनों ही टीमों के रेडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया। इसके कारण आखिरकार यूपी लेग में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि इस मैच के परिणाम से जोन ए में अंक तालिका में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात की टीम अभी भी तीसरे स्थान हैं, तो दबंग दिल्ली चौथे स्थान पर ही काबिज हैं।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए जहां डॉंग गियोन ली, तो दबंद दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत ने सुपर 10 लगाते हुए अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। गुजरात के लिए परवेज ने भी हाई 5 लगाया।
पहले हाफ के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 27-18 से विशाल बढ़त बना ली थी। हालांकि स्कोर में जरूर विशाल अंतर देखने को मिल रहा था, लेकिन दोनों ही टीमों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। गुजरात ने शुरूआत से दिल्ली के ऊपर दबाव बनाया और 5वें मिनट में उन्हें ऑलआउट किया। यहां से दबंग दिल्ली ने भी वापसी का जज्बा दिखाया और 15वें मिनट तक गुजरात को ऑलआउट किया और खुद को इस मैच से बाहर नहीं होने दिया। हालांकि पहला हाफ खत्म होते-होते गुजरात ने दिल्ली को एक बार फिर ऑलआउट दिया और अपनी बढ़त को काफी मजबूत किया।
दूसरे हाफ में दिल्ली ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए गुजरात की टीम के ऊपर दबाव बनाया, लेकिन फिर भी डॉन्ग के दम पर वो कई बार ऑलआउट होने से बचे। आखिरकार मैच के 30वें मिनट में दिल्ली ने मैच में दूसरी बार उन्हें ऑलआउट किया। अंत में पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच रहे अंतर ने ही मैच के परिणाम को तय किया। दिल्ली के पास गुजरात के खिलाफ पॉइंट हासिल करने के काफी मौके मिले, लेकिन अंत में वो जीतने में जीत हासिल नहीं कर पाए।