प्रो कबड्डी लीग के 93वें मुकाबले में आज मेजबान दबंग दिल्ली का मुकाबला पुनेरी पलटन से हुआ। जोन ए में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पुनेरी पलटन को 34-24 से हरा दिया । दबंग दिल्ली ने आज मिराज शेख को टीम में शामिल किया, जबकि पुनेरी पलटन की तरफ से अनुभवी खिलाड़ी नितिन तोमर आज भी चोटिल होने की वजह से नहीं खेले और इसका असर टीम पर साफ दिखा। दबंग दिल्ली के लिए रविंदर पहल ने इस मैच में अपने 250 टैकल प्वाइंट पूरे किए। हालांकि इस जीत के बावजूद दबंग दिल्ली अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। पुनेरी पलटन तीसरे पायदान पर है।
दबंग दिल्ली ने पहले हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और छठे मिनट में ही पुनेरी पलटन को ऑल आउट कर 9 प्वाइंट की बढ़त बना ली। युवा रेडर नवीन कुमार ने सुपर रेड करते हुए पूरी पुनेरी की टीम को धराशायी कर दिया और एक बार में 5 प्वाइंट दबंग दिल्ली को दिलाया। इसके बाद पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को वापसी का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। नवीन कुमार और मिराज शेख जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए। खेल के 19वें मिनट में सतपाल को सब्सीट्यूट के तौर पर लाया गया और आते ही उन्होंने सुपर टैकल कर टीम के फैसले को सही साबित कर दिया। पहले हाफ तक स्कोर 18-10 से दबंग दिल्ली के पक्ष में रहा। वहीं पुनेरी पलटन के लिए संदीप नरवाल ने पहले हाफ में 3 टैकल प्वाइंट लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी दबंग दिल्ली के लिए काफी अच्छी रही। 22वें मिनट में एक बार फिर सतपाल ने सुपर टैकल किया। पुनेरी पल्टन के लिए एक और बुरी खबर तब आई जब 25वें मिनट में अक्षय जाधव चोटिल हो गए। 31वें मिनट तक दंबग दिल्ली 9 प्वाइंट से आगे रही और 33वें मिनट में पुनेरी को ऑल आउट कर अपनी बढ़त 10 से ज्यादा कर ली। दिल्ली के लिए सतपाल और विशाल माने ने 4-4 टैकल प्वाइंट हासिल किए, वहीं नवीन कुमार ने भी 7 रेड प्वाइंट हासिल किए । पुनेरी पल्टन के लिए दीपक कुमार दहिया ने सुपर 10 लगाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
प्रो कबड्डी लीग की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें