पुनेरी पलटन ने पटना लेग में जोन ए के मुकाबले में दबंग दिल्ली को 31-27 से हराते हुए पहले स्थान पर अपनी बढ़त को और मजबूत किया। दबंग दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है और अब आगे वापसी के लिए उन्हें कुछ अलग करने का प्रयास करना होगा।
पुनेरी पलटन के लिए जीबी मोरे और दीपक दहिया ने बेहतरीन कार्य किया। इसके मोनू ने भी 3 अंक हासिल किए, जो उन्होंने सुपर रेड के जरिए हासिल किए थे। डिफेंस में उनके लिए संदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शऩ किया और 4 अंक हासिल किए। दबंग दिल्ली के लिए रेड में नवीन कुमार ने अच्छा काम किया और 6 अंक हासिल किए, तो डिफेंस में कप्तान जोगिंदर नरवाल ने भी शानदार प्रदर्शऩ करते हुए 4 टैकल पॉइंट हासिल किए। हालांकि नवीन को दूसरे रेडर्स का समर्थन नहीं मिला, जो उनकी हार का मुख्य कारण रहा।
हाफ टाइम के बाद पुनेरी पलटन ने 22-15 से बढ़त बना ली थी। पुणे ने शानदार शुरूआत की थी और वो 4-0 से आगे थे, लेकिन इसके बाद दबंग दिल्ली ने वापसी का प्रयास किया और 9वें मिनट में पुणे को ऑलआउट देकर मैच में बढ़त बनाई। हालांकि इसके बाद मोनू ने सुपर रेड करते हुए मैच को बराबरी पर लेकर आए और इसके बाद पुणे ने शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली की टीम को भी ऑलआउट किया।
दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त तो बनाए रखा। दिल्ली ने शानदार कोशिश की, पुणे की खास रणनीति के आगे उनकी नहीं चल सकती। दूसरे हाफ में पुणे ने ज्यादातर समय कोर्ट में 5 या उससे कम खिलाड़ियों के साथ ही बिताया, जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ। अंत में पुणे ने शानदार जीत दर्ज की और दबंग दिल्ली को सिर्फ एक अंक से ही संतोष करना पड़ा।
पुनेरी पलटन ने मैच में रेड में 13, डिफेंस में 12, ऑलआउट के 2 और 4 अंक एक्सट्रा के हासिल किए। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली ने रेड में 11, डिफेंस में 9, ऑलआउट के 2 और 5 अंक एक्सट्रा के हासिल किए।