प्रो कबड्डी लीग 2018: दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 37-33 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के 99वें मुकाबले में आज दबंग दिल्ली का सामना तमिल थलाइवाज से हुआ। अपने होम लेग में खेले गए आखिरी मैच में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 37-33 से हरा दिया। इस जीत के बाद दबंग दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। दिल्ली के लिए रविंदर पहल ने इस सीजन अपने 50 टैकल प्वॉइंट भी पूरे किए। दबंग दिल्ली ने अपने होम लेग में 6 में से 5 मैच जीते जोकि उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

दबंग दिल्ली ने पहले हाफ की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की और शुरुआती 5 मिनट में ही 4 प्वॉइंट की बढ़त बना ली।10वें मिनट में दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट कर 6 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। नवीन कुमार, मिराज शेख और डिफेंस में विशाल माने की जोड़ी ने शुरुआत से ही दबाव बनाना शुरु कर दिया। तमिल थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर और अतुल एम एस प्वॉइंट ला रहे थे फिर भी दिल्ली मैच में आगे बनी हुई थी। हाफ टाइम तक स्कोर 16-11 से दबंग दिल्ली के पक्ष में रहा। पहले हाफ में दिल्ली की तरफ से नवीन कुमार ने 4 प्वॉइंट लिए, वहीं तमिल थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर ने 4 प्वॉइंट लिए।

दूसरे हाफ की शुरुआत भी दबंग दिल्ली ने बेहतरीन तरीके से की। तमिल थलाइवाज के लिए एक बुरी खबर तब और आई जब 25वें मिनट में अनुभवी मंजीत छिल्लर को येलो कार्ड दिखाकर कुछ देर के लिए बाहर कर दिया गया। 28वें मिनट में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट करके 10 प्वॉइंट की एक बड़ी बढ़त बना ली। हालांकि 36वें मिनट में थलाइवाज ने दिल्ली को ऑल आउट कर बढ़त को 3 प्वॉइंट कम कर लिया। हालांकि आखिरी मिनट में दिल्ली ने अजय ठाकुर को सुपर टैकल कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। दिल्ली की तरफ से मिराज शेख ने 9 और नवीन कुमार ने 8 प्वॉइंट लिए। जबकि तमिल थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर ने सबसे ज्यादा 14 प्वॉइंट लिए।

प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता