यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को इंटर जोन चैलैंज वीक के आखिरी दिन खेले गए पहले मुकाबले में रोमांचक मुकाबले में 38-36 से हराया। इस जीत के साथ यूपी योद्धा जोन बी में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यूपी योद्धा के लिए रेड में प्रशांत राय और श्रीकांत जाधव ने बेहतरीन काम किया और दोनों ही रेडर्स ने सुपर 10 लगाया। डिफेंस में उनके लिए नीतेश कुमार ने भी अच्छा काम किया।
दबंग दिल्ली के लिए जहां युवा रेडर नवीन कुमार ने सुपर 10 लगाया, तो उन्हें चंद्रन रंजीत का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने पहले हाफ में चतुराई से बोनस पॉइंट लिए, तो दूसरे हाफ में टच पॉइंट की मदद से अपना सुपर 10 पूरा किया। डिफेंस में दिल्ली के लिए अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर आए योगेश हूडा ने दमदार खेल दिखाया।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने 25-17 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत में दोनों ही टीमें बराबरी पर चल रही थी, लेकिन 14वें मिनट में यूपी योद्धा ने दिल्ली को ऑलआउट कर उनके ऊपर दबाव बनाया, जिसके बाद वो वापसी ही नहीं कर पाए। इसी कारण यूपी ने पहले हाफ के अंत में एक बार फिर दिल्ली को ऑलआउट कर अपनी बढ़त को और मजबूत किया।
दबंग दिल्ली ने दूसरे हाफ की शुरूआत जबरदस्त तरीके से की। उन्होंने डिफेंस में पहले प्रशांत राय और फिर श्रीकांत जाधव को भी आउट किया और वो दो बार ऑलआउट के करीब आए, लेकिन यूपी ने दो बार सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को आउट होने से बचाया। हालांकि अंत में दबंग दिल्ली ने यूपी की टीम को ऑलआउट किया और मैच में जबरदस्त तरीके से वापसी की। अंत में यह मुकाबला काफी करीबी रहा और यूपी ने शानदार तरीके से इस मैच को अपने नाम किया।
यूपी योद्धा ने मैच में रेड में 25, डिफेंस में 9 और ऑलआउट के 4 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली ने रे़ड में 24 और डिफेंस में 8, ऑलआउट के 2 और 2 अंक एक्सट्रा का हासिल किया।