प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को हराया, रोहित कुमार का बड़ा रिकॉर्ड टूटा

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के अहमदाबाद लेग के पहले दिन घरेलू टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने जोन बी की बंगाल वॉरियर्स को एकतरफा मुकाबले में 35-23 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ गुजरात की टीम जोन ए में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। गुजरात टीम की यह लगातार सातवीं जीत है और अपने घरेलू मैदान पर जीत के अभियान को जारी रखा। बंगाल वॉरियर्स की यह लगातार दूसरी हार है।

इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के स्टार रेडर मनिंदर सिंह प्रो कबड्डी लीग में सबसे तेज 400 रेड पॉइंट हासिल करने वाले रेडर बन गए, उन्होंने बेंगलुरू बुल्स के कप्तान रोहित कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा।

हाफ समय तक गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 19-14 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत में यह मुकाबला बराबरी पर चल रहा था और दोनों टीमों के रेडर्स लगातार पॉइंट दिला रहे थे, लेकिन 15वें मिनट में बंगाल के डिफेंडर्स की गलती के कारण गुजरात ने उन्हें ऑलआउट किया और मैच में अपनी बढ़त बनाई। गौर करने वाली बात यह रही कि गुजरात की सबसे बड़ी ताकत उनका डिफेंस का प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा।

दूसरे हाफ में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और इसी वजह स वो उन्हें एक बार फिर ऑलआउट देने में कामयाब हुए। दूसरे हाफ में गुजरात का दबदबा इस तरह का रहा कि पहले हाफ में कड़ी टक्कर देने वाली बंगाल दूसरे हाफ में बुरी तरह संघर्ष करती नजर हुई नजर आई। दूसरे हाफ में टीम के डिफेंस और रेडिंग दोनों ही विभागों में टीम ने बेहतरीन कार्य किया, जोकि उनकी जीत का अहम कारण भी बना।

इसका मुख्य कारण टीम के स्टार रेडर मनिंदर सिंह का नहीं चल पाना भी रहा। गुजरात की टीम ने सचिन तंवर जैसे बड़े खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में उनकी कमी नहीं खलने दी। अंत में बंगाल की टीम ना सिर्फ इस मुकाबले को गंवाया, बल्कि वो एक भी पॉइंट हासिल नहीं कर पाए, निश्चित ही वॉरियर्स को अपने प्रदर्शन से काफी नाखुश होंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता