प्रो कबड्डी लीगका 69वां मुकाबला रोमांचक तरीके से 30-30 से टाई रहा। मुकाबला टाई होने से अंक तालिका में गुजरात की स्थिति तो नहीं बदली, लेकिन बैंगलुरू बुल्स को जबरदस्त फायदा हुआ और अब वो पटना पाइरेट्स को पछाड़ते हुए 35 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।
इसी के साथ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अपने होम लेग में एक भी मैच नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रहा। पिछले सीजन में भी वो अपने होम लेग में एक भी मैच नहीं हारे थे, लेकिन लगातार 7 मैच जीतने का सिलसिला जरूर बेंगलुरू बुल्स ने तोड़ दिया।
हाफ समय तक बेंगलुरू बुल्स ने 18-12 की बढ़त बना ली थी। शुरूआत में गुजरात ने बढ़त बनाई, लेकिन रेडर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने शानदार वापसी की और यहां तक कि गुजरात को ऑलआउट भी दिया। यहां तक कि गौर करने वाली बात यह रही कि दोनों टीम के डिफेंडर्स पहले हाफ में नाकाम रहे। गुजरात के लिए सचिन, तो बैंगलोर के लिए कप्तान रोहित और पवन कुमार शेरावत ने अच्छा काम किया। यहां तक कि पहले हाफ में रोहित कुमार एक बार भी आउट नहीं हुए थे।
दूसरे हाफ की शुरूआत से ही गुजरात ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और मैच के 30वें मिनट में डिफेंडर्स के दमदार प्रदर्शन के दम पर बैंगलोर को ऑलआउट किया औऱ मैच में बढ़त हासिल की। हालांकि बुल्स ने भी बेहतरीन तरीके से वापसी की और गुजरात को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया। अंत में यह मुकाबला डू और डाई रेड पर भी खेला गया। इस बीच मैच की अंतिम रेड करने आए रोहित गुलिया ने काफी दिलचस्प रेड की, जिसमें वो आउट तो हुए, लेकिन वो बोनस अंक भी लेकर आए, जिससे यह रोमांचक मुकाबला बराबरी पर छूटा। दोनों ही टीमों को इस मैच से 3-3 अंक प्राप्त हुए।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें