अहमदाबाद में आज जोन ए में दबंग दिल्ली ने मेजबान गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 29-26 से हराकर इतिहास रच दिया। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अपने घरेलू लेग में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दबंग दिल्ली ने भी पहली बार गुजरात को हराया है। इससे पहले 4 मुकाबलों में गुजरात की टीम दिल्ली पर भारी पड़ी थी, जबकि एक मैच टाई रहा था। पूरे मैच में दोनों टीमों की तरफ से डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया।
पहले हाफ तक गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम 13-11 से आगे थी। हालांकि शुरुआत में उनका डिफेंस थोड़ा कमजोर नजर आया लेकिन कुछ मिनट बीतने के बाद सभी डिफेंडर लय में आ गए और उन्होंने टैकल करना शुरु कर दिया। गुजरात के लिए प्रवेश भैंसवाल ने हाई फाइव लगाया और 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए। जबकि रेडिंग विभाग में सचिन ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 7 रेड प्वाइंट हासिल किए। वहीं दिल्ली की तरफ से मिराज शेख ने रेडिंग में 6 प्वाइंट और रविंद्र पहल ने डिफेंस में 4 प्वाइंट हासिल किए।
दूसरे हाफ के 10वें मिनट तक गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स 20-18 से आगे थे लेकिन मिराज शेख ने गुजरात को आल आउट कर एक बार में 5 प्वाइंट हासिल कर लिए और दबंग दिल्ली को 3 प्वाइंट की बढ़त दिला दी। यहीं से मैच का पासा पलट गया। हालांकि जब मैच में 2 मिनट का समय बचा तो गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने एक बार फिर बराबरी कर ली लेकिन नवीन कुमार ने आखिरी रेड में प्वाइंट लाकर दिल्ली को बढ़त दिला दी और उसके बाद दबंग दिल्ली ने सुपर टैकल कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। इस जीत के साथ ही दबंग दिल्ली के 33 प्वाइंट हो गए हैं और वो अभी भी जोन ए में चौथे स्थान पर हैं। जबकि गुजरात की टीम 48 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें