प्रो कबड्डी लीग 2018: हरियाणा स्टीलर्स को दबंग दिल्ली ने रोमांचक मैच में 39-33 से शिकस्त दी  

हरियाणा स्टीलर्स vs दबंग दिल्ली
हरियाणा स्टीलर्स vs दबंग दिल्ली

यूपी लेग के आखिरी दिन हुए पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स 39-33 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। दबंग दिल्ली की लगातार तीन मैचों में हारने के बाद पहली जीत है, तो हरियाणा स्टीलर्स की यह लगातार दूसरी हार है।

दबंग दिल्ली की अब 8 मैचों में 3 जीत हो गए हैं और वो 22 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, तो हरियाणा स्टीलर्स की 11 मैचों के बाद यह 8वीं हार है और वो 5वें स्थान पर हैं।

अंत में यह एक करीबी मुकाबला रहा। दोनों ही टीमों के रेडर्स और डिफेंडर्स ने जबरदस्त खेल दिखाया। हालांकि अंत में हरियाणा स्टीलर्स पहले हाफ में मिली बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नहीं हुए, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें यह मुकाबला गंवाना पड़ा।

पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 19-15 से बढत बना ली थी। दिल्ली ने शानदार शुरूआत करते हुए हरियाणा के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास किया और 12वें मिनट में उन्हें ऑलआउट करने में कामयाब हुए। हालांकि हरियाणा ने यहां से पलटवार किया और पहले दबंग दिल्ली कोे ऑलआउट किया और हाफ टाइम होने से पहले दिल्ली के 3 और खिलाड़ियों को भी आउट किया।

दूसरे हाफ में पूरे सीजन की कहानी एक बार फिर से देखने को मिली। दिल्ली ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और 5 मिनट के अंदर ही हरियाणा की टीम को ऑलआउट करते हुए एक बार फिर बढ़त बनाई। हालांकि इसका श्रेय मेराज शेख को भी जाता है, जिन्होंने सुपर रेड करते हुए हरियाणा के ऊपर ज्यादा दबाव बनाया। मैच में दूसरी बार ऑलआउट होने के बाद हरियाणा की टीम ने काफी प्रयास किया, लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर ही कम कर पाए। अंत में दिल्ली ने अच्छा खेल दिखाते हुए आखिरकार यह मुकाबला अपने नाम किया।

प्रो कबड्डी की ब्रेकिंग और अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता